Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शाहरुख खान से पहले मुझे ऑफर हुई थी फिल्म “डर”….,ठुकराने के बाद अब हो रहा है पछतावा

1 min read

अभिनेता राहुल रायआशिकी’ एक्टर राहुल रॉय का खुलासा…

मनीष शर्मा,8085657778

बिलासपुर,टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ बहुत लोकप्रिय है। इस शो पर बड़े-बड़े सितारे अपनी फिल्मों को प्रमोट करने पहुंचते हैं। हाल ही में द कपिल शर्मा शो में तीन दशक पुरानी सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ के स्टारकास्ट शामिल हुए। इस फिल्म में राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। शो में एक्टर और बिग बॉस सीजन एक के विनर राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी ने खूब मस्ती की। साथ ही उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कई किस्से दर्शकों के साथ शेयर किए। इसी बीच शो में राहुल रॉय ने शाहरुख खान की फिल्म डर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर कई सारी बातें की जा रही हैं।


बिलासपुर(छत्तीसगढ़) के एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अभिनेता,लेखक राहुल राय ने बताया कि कपिल शर्मा के एक सवाल का जवाब देते हुए मैने बताया कि फिल्म आशिकी रिलीज होने के बाद लगभग छह महीने तक उन्हें कोई काम नहीं मिला, लेकिन अचानक लगभग 49 फिल्मों के ऑफर आ गए। आगे राहुल ने बताया कि मुझे याद है कि यश चोपड़ा ने मुझे एक फिल्म के लिए बुलाया था। लेकिन मैं उस समय पहले से ही कई फिल्मों पर काम कर रहा था। इसलिए इस फिल्म को नहीं कर पाया। मैंने जो प्रोजेक्ट्स साइन किये थे उनमें से कुछ बन रही थी और फिल्म मेकर्स मेरी डेट्स के लिए लड़ रहे थे। इसके बाद आगे राहुल कहते हैं कि यश चोपड़ा की फिल्म डर, शाहरुख खान से पहले मुझे ऑफर किया गया था। डर वहीं फिल्म है जिसने शाहरुख का करियर बदल दिया था। ‘डर’ को साइन नहीं कर पाना मेरे लिए अब तक की सबसे बड़ी भूल थी। मुझे आजतक उस फिल्म को साइन न करने का काफी पछतावा होता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं नौ साल के लिए बाहर गया था और यह मेरी पसंद थी। इसलिए मैं इस बात को लेकर कोई शिकायत नहीं कर सकता।

बता दें कि राहुल रॉय पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘आशिकी’ के 30 साल पूरे होने पर ‘द कपिल शर्मा शो’ आए थे। शो में पहुंचे राहुल रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। सितारों ने सेट पर अर्चना पूरन सिंह के साथ फोटो भी खिंचाईं। राहुल रॉय ने आशिकी के गाने भी गाए। इसका प्रसारण अगले सप्ताह होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *