Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में 27 सितम्बर को युवा मंच द्वारा बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में युवामंच गणेश उत्सव समिति द्वारा धुमधाम के साथ गणेश उत्सव का पर्व मनाया जा रहा है 27 सितम्बर दिन बुधवार को बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें सामुहिक नृत्य पर प्रथम पुरस्कार 9999 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7777 रूपये, तृतीय पुरस्कार 4444 रूपये एवं एकल नृत्य पर प्रथम पुरस्कार 5555 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3333 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 2222 रूपये इनाम रखा गया है। यह कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा।

बुगी वुगी डांस प्रतियोगिता को सफल बनाने युवा मंच मैनपुर अध्यक्ष चिरंजीवी साहू, आशीष गुप्ता, जागेश्वर पटेल, हिमांशु रामटेके, रजनीश गुप्ता, निखिल जगत, हरिश्वर पटेल, राहुल राज यादव, रजनीश रामटेके, प्रदीप पटेल, प्रतीक वंदले, गुमान पटेल, जग्गू पटेल, चिरंजीवी पटेल, मनीष श्रीवास्तव, त्रिलोक पटेल, मनीष पटेल, रुपेंद्र पटेल, बिट्टू गुप्ता, विक्की गुप्ता, ऋषिकेशदास, खेमलाल पटेल एवं युवामंच के सदस्य लगातार लगे हुए हैं।