Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दैहिक शोषण करने वाले इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

1 min read

संतोष सोनी चिटटू

रतनपुर दिलीप कुमार गुप्ता पिता- स्व. रामकुमार गुप्ता
निवासी-ग्राम खंड्डी चौकी-खड्डी जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) – शादी का झांसा देकर नाबालिक को भगाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी
विगत 03 माह से फरार था, जिसके विरूद्ध थाना रतनपुर में अपराध क्र. 412/21 धारा-
363,366,376 भादवि/4,6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी,
कि आरोपी के मोबाईल नम्बरों के लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता चलने उपरांत,
उपरांत दो-तीन बार दबिश दी गई, लेकिन आरोपी नम्बर बदल-बदल कर भाग रहा था,
अपना पता छुपा रहा था। जिसे नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल
माथुर के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए 5000रू. का ईनाम घोषित किया, जिसको
गंभीरता से लेते हुए, थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह ने टीम गठित कर प्रधान आरक्षक
प्रवीण पांडेय व आरक्षक राहुल सिंह को पकड़ने हेतु लगाया एवं इस बीच यह पता चला कि
क्षेत्र की दो-तीन अन्य लड़कियों से भी उनसे झूठा प्रेम जाल फैलाकर अवैध संबंध बनाया है,
एवं GPM जिला के मरवाही के एक बालिक लड़की को भी पत्नि बनाकर साथ में रखा है, इस
पर और वर्तमान में आरोपी का लोकेशन कल सुबह सीधी एवं शहडोल के मध्य मिला सायबर
सेल से उसकी लोकेशन लेते हुए प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडेय एवं आरक्षक राहुल सिंह को
तत्काल रवाना किया गया। जो शहडोल से आरोपी को गिरफतार कर रतनपुर लेकर आये,
आरोपी के साथ में उसकी पत्नि जो मरवाही के ग्राम-लोहारी की है, जिसकी गुम इंसान
थाना-मरवाही दर्ज है, उनके परिजनों एवं थाना प्रभारी मरवाही को दी गई थी, जो
आकर अपनी बालिका गुम इंसान को लेकर गये। इस तरह 03 माह से फरार 5000रू. ईनामी आरोपी-
दिलीप गुप्ता उम्र 23 साल निवासी- खंड्डी चौंकी- खंड्डी जिला-सीधी को न्यायालय में पेश किया

Santosh Soni Chittu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...