1 अगस्त को हर वर्ष ब्राम्हण समाज दिवस का आयोजन किया जाएगा – ललित मिश्रा
01 अगस्त ब्राह्मण दिवस पर आयोजित होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम व दीप प्रज्वलन
मैनपुर – सर्व ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय एंव प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया अब हर वर्ष एक अगस्त को ब्राम्हण समाज दिवस का आयोजन किया जाऐगा श्री मिश्रा ने आगे बताया कि 01 अगस्त ब्राह्मण दिवस अवसर पर देश व प्रदेश में समाज व समाज समर्थित संस्थाएं अपने निवास में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना, आरती के साथ कम से कम पांच दीपक जलाएंगे , समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया कि उक्त अवसर पर समाज द्वारा देश व प्रदेश को कोरोना मुक्त करने तथा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की मंगल कामना के साथ स्तुति पाठ या मंत्र जाप किया जाएगा , जाप में सुंदरकांड , हनुमान चालीसा ,गायत्री मंत्र , दुर्गासप्तशती, शिव पुराण व देवी देवताओं की स्तुति गान शामिल है।