Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीएनसी कॉलेज में युवा संघ कार्यक्रम में मंथन

1 min read
Brainstorm in Youth Association Program at CNC College

‘नये भारत की परिकल्पना आपदाजनक है क्या’
इस विषय में सरकार एवं विपक्ष का तर्क-वितर्क
बलांगीर। बलांगीर भगवती नगर स्थित नाइस कॉमर्स कॉलेज में छात्र-छात्राओं में युवा संघ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राएं देश में वर्त्तमान की अर्थनैतिक, सामाजिक स्थिति पर अधिक ज्ञान अर्जन कर पायेंगे इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम हर वर्ष कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। इस युवा संघ कार्यक्रम में ‘नये भारत की परिकल्पना आपदा जनक है क्या’ विषय में साशक एवं विपक्ष के बीच तर्क-वितर्क का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाचस्पति की भूमिका में बलांगीर वरिष्ठ अधिवक्ता तथा कोशलवादी नेता शामिल थे। जबकि प्रधानमंंत्री की भूमिका में विनायक मिश्र एवं विपक्ष के नेता के तौर पर राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व्यासदेव नंद शामिल थे। प्रधानमंत्री  के भूमिका निभाने वाले विनायक मिश्र ने पहले देश में 2014 से पहले की स्थिति एवं बाद में नये भारत का परिकल्पना किया जा रहा तथा विकास योजनाओं पर भाषण दिया।

Brainstorm in Youth Association Program at CNC College

उन्होंने कहा कि देश की स्थिति विश्व के दरबार में सही नही थी, तभी उनकी सरकार आई थी। पड़ोसी प्रदेश डरा रहे थे। लोगोंं को सही न्याय नहीं मिल रहा था। युवकों में कोई उत्साह नहीं था। उनकी सरकार आने के बाद नयी योजना लागू कर युवकों को तालिका व्यवस्था कर दक्षता को बढ़ाया गया। आज विश्व के कोने कोने में भारतीय अपनी पारदर्शिता दिखा रहे हैं। स्वच्छ भारत योजना में सभी के घर में शौचालय निर्माण होने एवं उजाला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस वितरण किये जाने के बारे में प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने वाले श्री मिश्र ने उक्त बातें कही। चर्चा के समय में कश्मीर  एवं 370 धारा प्रसंग, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध, महान व्यक्तियों का सम्मान प्रसंग के बारे में कहा गया। इस भषाण को विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने वाले व्यासदेव नंद ने चार्चा के दौरान कहा कि देश में शासक दल डर का माहौल बना रही है, केवल प्रचार सर्वस्व  भाषण, मीडिया पर दबाव प्रसंग को उठाया। देश में आज विपक्ष को दबाये रखने का प्रसाय करने, नोटबंदी के माध्यम से गरीबों पर शोषण करने एवं सरकार के पुराने योजना को नाम बदलकर नये भारत की बात कहकर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। विपक्ष के सरकार का नया भारत की परिकल्पना केवल एक मिथ्या होने के बारे में बताया एवं शसक ने इसे एक याद रखे जाने वाले निर्णय बताया। दोनों दलों ने अपने-अपने तरीके से तर्क वितर्क को चालू रखा। विपक्ष दल के सांसदों के सवालों के जवाब शासक दल के मंंत्रियों ने रखी। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष पुरोहित, प्रदीप साहू एवं अन्य अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहकर सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *