कोठी गांव में मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में चर्चा के दौरान घंटों चला मंथन
1 min read- न्यूज़ रिपोर्टर, गोलू वर्मा पीपलछेड़ी कला, गरियाबंद
परियोजना भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन से लोक स्वास्थ्य सेवा संस्था गरियाबंद से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की टीम के द्वारा छुरा विकासखंड के अंतिम छोर उड़ीसा बॉर्डर के समीप ग्राम कोठी गांव में मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कोविड-19 के बच्चों की स्कूल खेलकूद मनोरंजन एवं विभिन्न दैनिक दिनचर्या में पाबंदी होने से बच्चों के मनोदशा नकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिससे सकारात्मक प्रभाव पर विभिन्न गतिविधियां किया गया।
इसमें क्रोना के लक्षण इससे छोटी-छोटी सावधानियां के माध्यम से कैसे बचाव किया जा सकता है कार्यक्रम में बताया गया कि हमें क्या करना है ।
(1) हमें नियम से साबुन से हैंड वॉश करना है।
(2) हमें भौतिक दूरी बनाकर रहना चाहिए।
(3) किसी भी सार्वजनिक जगह बाजार अस्पताल बस स्टैंड पर जाने से पहले अपने मुंह पर मास्क लगाकर जाना चाहिए ताकि लोगों से संपर्क में आने से संक्रमण की फैलने की आशंका ना बनी रहे।
(4) भीड़ भरा का जगह पर जाने से बच कर रहे।
(5)हमें अभिवादन करते समय एक दूसरे के साथ नहीं हाथ मिलाना चाहिए/
किसी भी वस्तु को छूने से पहले अपनी हाथों से अपने नाक कान आंख मुंह को नहीं सुना चाहिए पहले साबुन से हाथ धोना चाहिए फिर सोना चाहिए अपने चेहरे। इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया और तथा बच्चों को क्रोना वायरस के बारे में बताया गया की आपातकालीन में संवेदनशील में स्थिति में जो व्यक्ति विशेष द्वारा हमारा सहयोग किया जा रहा है। जैसे डॉक्टर पुलिस कर्मचारी नर्स. दूध वाला सब्जी वाला अन्नदाता भिवाड़ी आ रहा है जिन्होंने सभी कार्य बंद होने के बावजूद भी अपने कार्य को सक्रिय और रखा किसके साथ हमारे मां-बाप भी वारियर है। जिन्होंने इस स्थिति में हमें हमारा सबसे ज्यादा देखभाल कर रहे हैं। वर्तमान समय में काफी सबसे ज्यादा संवेदनशील है। हमें अपने बच्चों की उचित देखभाल करने की जरूरत है ताकि बच्चों को गलत रास्ते मैं ना जाए ऊपर दी गतिविधियों से बच्चे बाल अधिकार को सुरक्षित किया जा सके।
बच्चों के उत्साहवर्धन एवं मोबाइल को बढ़ाने हेतु वारियर पहचानो प्रोडक्टर में फिल्म प्रदर्शन एवं गति के खेल वा माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। चाइल्ड लाइन के द्वारा सभी बच्चों को कलाम डायरी मास का से टाइगर वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख श्यामलाल सोरी, विजय लाल सेन, सेवती बाई टिकेश्वर ध्रुव, खगेश्वर पटेल चंद्रिका तथा चाइल्डलाइन उपस्थित रहे