बगैर किसी दिखावे के रोटी बैंक काम कर रहा
कांटाबांजी। पिछले दो महीनों से कांटाबांजी में रोटी बैंक की सेवा जोरो से चल रही है। स्थानीय मुस्कान मॉल के सामने से लोग प्रत्येक मंगलवार अपने घरों से रोटियां लाकर जमा करवाते है और रोटी बैंक के संचालक और उनके साथियों द्वारा उन रोटियों को रेलवे स्टेशन और हॉस्पिटल में जरूरतमंदों को बांटा जाता है। इस बैंक कि सबसे कमाल कि बात ये है कि इस कार्य को करने वाले ना ही अपनी फोटो खिंचवाने और ना ही किसी प्रकार के दिखावा करने की कोशिश करते है।
संचालक ब्रजेश मित्तल का कहना है कि सोशल मीडिया में छोटे मोटे नेक कार्य करके अपनी फोटो छापने और छपवाने के बजाए कुछ ऐसे काम किये जायें जिनका कर्मफल हमे इस जीवन मे भले ही न मिले किंतु वो हमारे पूण्यबैंक में संचित होकर रहे। इसलिए वो और उनके साथी बिना किसी फोटो और शोरशराबे के यह नेक कार्य खराब मौसम के बावजूद भी जारी रखें हुए है। फिलहाल रोटी बैंक में साधारणतया 300 से 350 रोटियां आ रही है। अभी तक के सबसे अधिक एक दिन में इनकी संख्या 570 रोटियों तक भी पहुंची है। न सिर्फ रोटी बल्कि लोग आगे बढ़कर जरूरतमंदों के लिए ब्रेड और बिस्किट भी इस सेवा के माध्यम से पहुंचा रहे हैं।