ब्रेकिंग… कोरोना से एक परिवार के सदस्यों की मौत, एक को वैक्सीन भी लग चुकी थी
1 min readछत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही इसके घातक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। भिलाई में 10 दिनों के भीतर एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। हादसे के इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। मुख्य बात यह है कि बाकी सदस्य भी संक्रमण से लड़ रहे हैं। हैरान करने बात है कि कोरोना से दम तोड़ने वालों में से एक को वैक्सीन भी लग चुकी थी। वैक्सीन के बाद भी मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
भिलाई के सेक्टर-4 में रहने वाले हरेंद्र सिंह रावत (78) पहले संक्रमित हुए। कोरोना से उनकी मौत 16 मार्च को हुई। इसके बाद उनके बड़े बेटे मनोज सिंह रावत (51) संक्रमण की चपेट में आए। उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान 21 मार्च को दम तोड़ दिया। इसके बाद उनकी पत्नी कौशल्या रावत (70) की संक्रमण से 25 मार्च की सुबह और फिर छोटे बेटे मनीष (44 ) की शाम को मौत हो गई। अब परिवार में एक महिला और दो बच्चे बचे हैं। वे भी संक्रमित हैं।
आर्थिक मद्द की लगाई गुहार
कोरोना से मरने वालों की संख्या अब प्रदेश में बढ़ती जा रही है। इस बात की पुष्टि रावत परिवार के रिश्तेदार प्रहलाद सिंह बिष्ट ने की हैं। उन्होंने बताया कि कि मनोज सिंह रावत को 4 मार्च को वैक्सीन का पहला डोज भी लग चुका था। रावत परिवार के सदस्यों की अचानक मौत से सभी सदमें में है। राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहे हैं। फिलहाल उनकी बहू और पोता भी संक्रमित हो चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कोरोना अप्रैल और मई में और भी पीक पर होगा। सावधानी ही बचाव है।