माता-पिता को सशक्त बनाना और स्तनपान को सक्षम करने का संदेश
1 min readराउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने पूरे विश्व के साथ स्तनपान सप्ताह मानाने में शामिल हुआ। इस पालित सप्ताह के समापन दिवस 7 अगस्त को राउरकेला स्टील प्लांट के नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान (एनटीआई) में एक समारोह आयोजित किया गया था। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के संयुक्त निदेशक डॉ. आशीष साहा ने समारोह की अध्यक्षता की। संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा और प्रशासनिक अधिकारी एनटीआई डॉ. सोनिया जोशी, वरिष्ठ नर्सिंग ट्यूटर, एनटीआई, सुश्री नबनीता सामल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में तीनों बैच के नर्सिंग छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष की विषय वस्तु माता-पिता को सशक्त बनाना, स्तनपान को सक्षम करना पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं और इस संबंध में नर्सिंग पेशेवरों की भूमिका और स्तनपान के फायदे के बारे में भी बताया गया। डॉ. साहा ने सप्ताह के दौरान आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। स्पॉट क्विज प्रतियोगिता इस अवसर का मुख्य आकर्षण था।कार्यक्रम को एनटीआई के छात्रों और ट्यूटर्स द्वारा संचालित किया गया था। इससे पहले 6 अगस्त को आईजीएच के डॉक्टरों द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ मिलकर आईजीएच के नए सम्मेला कक्ष में इस अवसर पर एक सतत शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के निदेशक डॉ. आर के बेहरा ने समारोह की अध्यक्षता की। संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा एवं बाल विशेषज्ञ, डॉ. ए साहा, सम्मानित अथिति थे। पीडियाट्रिक्स में विशेष पढ़ाई कर रही डीएनबी छात्रा डॉ० प्राची ने ‘प्रारंभिक पोषण और स्तनपान के विषय पर एक प्रस्तुति दी। उल्लेखनीय है कि स्तनपान और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए लोगों के मध्य उनकी भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु 1 से 7 अगस्त तक हर साल विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है।