Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बहन के लिए आधी रात दवाई लेने निकले भाई पर हमला

Brother attacked for taking sister's midnight medicine

रास्ता रोककर की पैसे की मांग, नहीं देने पर हमला
बाइक को भी किया आग के हवाले, चार लोगों पर मामला दर्ज
महासमुंद।
बहन की तबियत बिगड़ने पर दवाई लेने निकले उसके भाई की आधी रात कुछ लोगों ने रास्ता रोककर पैसे की डिमांड की। पैसा नहीं देने पर जानलेवा हमला कर दिया। जख्मी युवक को इलाज के लिए रायपुर के एक निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेंदूकोना थानांतर्गत ग्राम परसदा निवासी भीमराम सिन्हा की पुत्री की तबियत 16 मई की रात खराब हो गई थी। जिस पर उसने अपने पुत्र गुलशन कुमार सिन्हा को दवाई खरीदने मेडिकल स्टोर्स कोल्दा भेजा। रात करीब 11 बजे गुलशन ने मोबाइल करके बताया कि कोल्दा तिराहे में राजू साहू व उनके साथी अश्वनी ठाकुर, संजू ठाकुर, भीखम चंक्रधारी ने रास्ता रोककर पैसा देने की मांग की।

पैसा नहीं देने पर गाली गलौच करते हुए लोहे के हथियार व डंडे से हमला कर दिया। जैसे तैसे वह अपनी मोटरसाइकिल को लेकर भागने का प्रयास किया तभी कुछ दूरी पर उनकी बाइक एक खेत में अनियंत्रित होकर जा गिरी। अंधेरे पर वह कुछ खेत के मेड़ की आड़ में छुपा रहा। जहां सभी लोग पहुंचे और टार्च के सहारे खोजते रहे। बाद इसके मोटरसाइकिल में आग लगाकर भाग निकले। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो गुलशन लहूलुहान मिला। जिसे पिथौरा के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे रायपुर रिफर कर दिया। अभी भी उसका इलाज हाॅस्पिटल में चल रहा है। जख्मी युवक के परिजनों ने 20 मई को पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 326, 506, 294, 341, 323, 435, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *