Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

साला ने जीजा को बच्चे के सामने डंडे से मारकर उतारा मौत के घाट

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • 31 दिसम्बर की रात शराब पीने के बाद साला और जीजा में हुई झगड़ा

मैनपुर । गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्री से बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है 31 दिसम्बर की रात साला और जीजा दोनों ने पहले शराब पीया और शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद होने लगा विवाद झगड़ा में बदल गया और देखते ही देखते बच्चे के सामने ही साला ने अपने जीजा पर डंडे से ताबड़तोड हमला कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही जीजा की मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया।

मैनपुर पुलिस आज रविवार को मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव का पोस्टमार्डम करवाकर शव परिजनो को सौप दिया और मामले में कार्यवाही किया जा रहा है। मैनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से 11 किमी दूर ग्राम पथर्री निवासी तिहारूराम सोरी पिता मंगलुराम सोरी उम्र 28 वर्ष अपने साला पंचूराम के साथ 31 दिसम्बर की रात को शराब पीकर आपस में झगड़ने लगे और गुस्से में आरोपी पंचूराम ने अपने जीजा तिहारूराम सोरी के ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे तिहारूराम के गले के नीचे डंडे का जबरदस्त वार लगने से मौके पर ही मौत हो गई इस दौरान तिहारूराम के नाबालिक पुत्र भी मौके पर उपस्थित था। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी सचिन गुमास्ता ने किया है।