Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एक भारत श्रेष्ठ भारत के परिकल्पना को साकार करने वाला बजट — डा.रामकुमार साहू 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के सरकार का आम बजट केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा सदन में पेश किया गया जिस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू नें कहा की मोदी जी के द्वारा देश के विकास के लिए जो प्राथमिकताएं तय किया गया है। उसमें गरीब तपके के लोगों तक सरकार के जनकल्याणकारी योजना को पहुंचाना प्राथमिकता में शामिल है जिससे आम आदमी के जीवन में खुशहाली आ सके और वह आर्थिक रूप से समृद्व होकर मुख्य धारा से जुड़ सके। और अपने सुनहरे सपनों को साकार कर सके, मोदी जी के द्वारा अधोसंरचना के क्षेत्र बड़ा निवेश को भी प्राथमिकता में शामिल करने से आने वाले समय में बड़ी मात्रा में रोजगार सृजन की संभावना बढ़ेगी जिससे करोड़ों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

देश के युवा पीढ़ी को और ज्यादा हुनरमंद बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से प्रशिक्षित कर विभिन्न क्षेत्रों में लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने की बात बजट में मोदी जी के द्वारा समाहित किया गया है। पर्यावरण के क्षेत्र में आने वाले चुनौतियों को ध्यान में रख कर बड़ा कदम उठाने का निर्णय स्वागत योग्य है,देश के युवा शक्ति को पहचानने का काम युवाओं के ऊर्जा को सहीं दिशा देकर देश और समाज के विकास में लगाने और उन्हें आर्थिक रूप में सक्षम बनाने की योजना को भी बजट में शामिल करना क्रांतिकारी कदम है। इसी तरह वित्तीय संस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाने प्रोत्साहन करने की बात बजट में शामिल करने से समग्र ग्राम विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। सरकार के सहीं नीति एवं साफ नीयत के कारन कोरोना जैसे वैश्विक महामारी और आर्थिक मंदी के चलते जहां कई देश आर्थिक रूप से बर्बाद होने के कगार पर है तब मोदी जी के दूरदृष्टि के चलते आज भारत के आर्थिक मजबूती को दुनिया सराहना कर रही है और विश्व मानस पटल पर भारत सारे क्षेत्रों में मजबूती से आगे बड़ रहा है। मोदी सरकार के द्वारा पेश यह समावेशी बजट आने वाले समय में एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में ऐतिहासिक बजट साबित होगा !