शिक्षिका ने किया ऐसा टोटका….. जलती माचिस की तीली से छात्र के गर्दन को जला दिया
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर विकासखण्ड में बदहाल शिक्षा व्यवस्था
- पढ़ई करने आने वाले बच्चों से कही शराबी शिक्षक कर रहे हैं मारपीट तो कही माचिस की तीली से दागा जा रहा है
- शिक्षा विभाग के अधिकारी क्यों नहीं कर रहे हैं कार्यवाही
- शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षिका ने जलती माचिस की तीली से छात्र की गर्दन को दागा, परिजनों ने किया मामले की शिकायत
- विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की कलाई लगातार खुल रही है। कही पढ़ाई करने स्कूल पहुंचने वाले मासूम बच्चो को शराबी शिक्षक द्वारा शराब के नशे में बेवजह मारपीट किया जा रहा है और शिकायत करने के बाद जाॅच में शराबी शिक्षक को हटाने की मांग करने के बावजूद उक्त शिक्षक पर कोई कार्यवाही अब तक नहीं करना कई सवालों को जन्म देता है। और तो और शराबी शिक्षक द्वारा शिकायत के बाद स्कूल में पहुंचकर फिर बच्चों को धमकी दिया जाता है कि मेरे खिलाफ कोई शिकायत करोगे तो इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। वही दूसरी ओर मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र से ही एक और मामला निकलकर सामने आया है जो काफी चैकाने वाला है।
मैनपुर विकासखण्ड के ध्रुरवागुड़ी संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला लधवापारा के शिक्षिका के द्वारा कम बातचीत करने वाले बच्चे को जलती माचिस की तीली से उसके गर्दन में दागा जाता है और इस मामले में शाला प्रबंधन समिति एवं पालको के द्वारा शिकायत करने के बावजूद एक सप्ताह के बाद भी कोई कार्यवाही न होना समझ से परे है। मैनपुर क्षेत्र के बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह है नया मामला
स्कूल वह स्थान होता है, जहां बच्चे अज्ञानता के अंधकार को छोड़कर ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं इसमें मार्गदर्शक की भूमिका निभाने वाले शिक्षक की दकियानूसी सोच का नमूना मैनपुर ब्लॉक के स्कूल में देखने को मिला। स्कूल में कम बात करने वाले छात्र को शिक्षिका ने टोटका करते हुए उसके गर्दन में जलती माचिस की तीली दाग दी। परिजनों की शिकायत पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर ने 27 जनवरी 2023 को शिक्षिका को शोकॉज नोटिस थमाया है। मामला मैनपुर ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक स्कूल लधवापारा का है जहां पदस्थ शिक्षिका सविता जोशी ने 24 जनवरी को कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले छात्र बबरु यादव को 24 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे स्कूल में छात्र की गर्दन पर जलते माचिस की तीली दाग दी, जिससे गर्दन में घाव बन गया है। इस पर बच्चे के पिता मदन यादव ने मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल से लिखित शिकायत की. बीईओ ने शिकायत पर 27 जनवरी को शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
- मैडम ने किया था टोटका
प्राथमिक शाला लधवापारा के प्रधान पाठक देवेन्द्र साहू ने बताया कि घटना के दिन वे मध्यान्ह भोजन के काम के सिलसिले में बाहर गए थे। आने पर घटना की जानकारी हुई. जानकारी लेने पर बताया गया कि छात्र स्कूल आने के बाद ज्यादा बातचीत नहीं करता था. बच्चा बोले इस उद्देश्य से शिक्षिका ने छात्र के गर्दन पर माचिस दागा था।
- क्या कहते हैं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी
मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल ने इस मामले में चर्चा करने पर बताया पीड़ित छात्र के पिता द्वारा लिखित में शिकायत किया गया है जिसके बाद 27 जनवरी को ही सहायक शिक्षक एलबी श्रीमति सविता जोशी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भी प्रस्ताव भेजा गया है. नोटिस का जवाब मिलते ही उचित कार्रवाई किया जाएगा।