Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी को कंद मूल खिलाने वाली बल्दी बाई का सपना रह गया अधुरा, नहीं हो सका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात

  • तीन बार मुख्यमंत्री के कुल्हाडीघाट आगमन टला, सभी नेताआें से बल्दी लगाती रही गुहार मुख्यमंत्री से करा दो एक बार मुलाकात
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर घने जंगल के अंदर बसे विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम कुल्हाडीघाट देश दुनिया के नक्शे में 14 जुलाई 1985 को तब आया जब देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपने धर्मपत्नी सोनिया गांधी के साथ इस कमार आदिवासी ग्राम कुल्हाडीघाट पहुंचे थे और कुल्हाडीघाट ग्राम में लगभग डेढ घंटे रूककर यहा के ग्रामीणाें के रहन सहन और जन जीवन को बहुत नजदीक से देखा था अचानक तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सुरक्षा घेरा को तोड़कर ग्राम कुल्हाडीघाट के गलियों में पैदल भ्रमण के लिए निकल गये। इस दौरान कमार महिला बल्दी बाई अपने झोपडी में बांस के बर्तन बनाते नजर आए तो राजीव गांधी और सोनिया गांधी उनके झोपड़ी में पहुंचकर उनसे उनका हालचाल जाना तब बल्दी बाई ने राजीव गांधी का सम्मान स्वागत करते हुए अपने झोपडी में उन्हे जंगली कंद मूल भोजन के रूप में दिया था जिसे राजीव गांधी ने भोजन के रूप में ग्रहण किया था।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के निधन के बाद हर वर्ष 21 मई को राजीव गांधी की पूण्यतिथि पर कुल्हाडीघाट में श्रध्दाजलि सभा का आयोजन किया जाता है। यहां राजीव गांधी का प्रतिमा भी लगाया गया है। समय समय पर राजीव पुण्यतिथि कार्यक्रम में कुल्हाडीघाट में पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, वर्तमान वनमंत्री मोहम्मद अकबर, चरणदास मंहत, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, माधव सिंह ध्रुव, अग्नी चन्द्राकर, पवन दीवान, स्वः नंदकुमार पटेल, ओंकार शाह जैसे कांग्रेस के बडे नेता पहुंचते रहे हैं।

और राजीव गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कंद मूल खिलाने वाली कमार वृध्द महिला बल्दी बाई का साल श्रीफल से सम्मान करते रहे है, अभी लगभग दो तीन माह पूर्व छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी बल्दी बाई से मुलाकात करने पहुंचे थे। जब भी कांग्रेस के कोई बडे नेता कुल्हाडीघाट पहुंचते हैं, तो बल्दी बाई से विशेष मुलाकात कर उनके साथ फोटो खिचंवानी नही भुलते ब्लाॅक स्तर ने लेकर राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस के नेता बल्दी बाई के साथ अपना तश्वीर खिंचवाते रहे उसे एक याद के रूप में अपने साथ ले जाते रहे हैं। जब भी कोई कांग्रेस के बडे नेता का कुल्हाडीघाट दौरा होता है तो बल्दी बाई हमेशा उनके पास यह मांग प्रमुखता के साथ रखती वे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कुल्हाडीघाट में देखना चाहती है और उनसे मुलाकात करना चाहती है। कांग्रेस के नेताओं ने हर बार उन्हे मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने का आश्वासन भी देते रहे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कुल्हाडीघाट आने का कार्यक्रम 03 बार बकायदा बनाया भी गया लेकिन किसी कारण वश हर बार मुख्यमंत्री का आगम स्थिगित होते गया। मुख्यमंत्री के स्थान पर गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जब मैनपुर पहुचे थे तो उन्होने मुख्य मंच में बल्दी बाई से कार्यक्रम की। अध्यक्षता करवाकर उन्हे विशेष सम्मान दिया था और बल्दी बाई का चरण स्पर्श करे हुए कांग्रेस परिवार का सदस्य बताया था।

98 वर्ष की उम्र में भी बल्दी बाई का यह सपना पुरा नही हो पाया और वह मुख्यमंत्री से मुलाकात नही कर पाई, और हमेशा के लिए आज गुरूवार को बल्दी बाई खामोश हो गयी, बल्दी बाई के निधन से कांग्रेस परिवार में बहुत बडी क्षति पहुची है।

बल्दी बाई के निधन पर दी गई श्रध्दाजंलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपने हाथों से कंद मूल खिलाने वाली बल्दी बाई के निधन पर अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व विधायक कुमार ओंकार शाह , जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भावसिंह साहू, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, नीरज ठाकुर, गुलाम मेमन, वली मोहम्मद धनाडी, रामकृष्ण ध्रुव, पिलेश्वर सोरी, खेदू नेगी, हेम सिंह नेगी, सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ,गुंजेश कपील, जन्मजय नेताम, तपेश्वर ठाकुर, सेवन पुजारी, मनोज मिश्रा, ललिता यादव, शाहिद मेमन, पुरन मेश्राम, पंकज मांझी, अमृत पटेल, अमित मिरी, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, नरेन्द्र ध्रुव, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक विरेन्द्र श्रीवास्तव, सोतन सेन, रूदेश्वर साहू, शफीक खान सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र के लेागो ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हे श्रध्दाजंलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *