जयश्री राम संग गो हत्या बंद करने के नारे लगाने से रोक विवादों मेंं घिरे बुलू महंती
राउरकेला। शहर के प्रमुख गणेशोत्सव में शामिल बासंती कलोनी के पानी टँकी मैदान में हेल्पेज क्लब द्वारा 11 दिवसीय गणेश पूजा के भव्य आयोजन के बाद शुक्रवार को मुंबई की तर्ज पर विसर्जन जुलूस निकाला गया। इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर महाराष्ट्र के नागपुर से देशभक्ति और राष्ट्रीय भावना से परिपूर्ण शिवप्रताप अखाड़े की टोली बुलाई गई।
शिवप्रताप टोली के बैनर में उल्लेखित हिंदू राष्ट्रम सब को आकर्षित किया और भक्ति व हिन्दू भावना के साथ जुलूस निकाला, लेकिन महाराष्ट्र की तर्ज पर भगवान विसर्जन के लिए निकलने वाले जुलूस में श्रद्धा दिखाने के लिए बुलायी गयी नागपुर की डंका पार्टी शिव प्रताप की टोली के सदस्यों ने देश व गो भक्ति की भावना के साथ जूलूस में शामिल हो कर बासांती कालोनी के लोगों का मन ंमोह लिया, लेकिन उस समय लोगों को निराशा हुई जब हेल्पेज क्लब के प्रमुख कर्ता धर्ता पूर्व पार्षद बुलू महंती ने किराये पर लगायी श्रद्धा जताने वाली टोली के प्रमुख किशोर सिंह भारद्वज की अगुवाई में टोली के सदस्यों को गो हत्या बंद हो के नारे लगाने से रोक दिया और इससे पहले जय श्री राम के नारे लगाने से भी मना कर दिया।
ऐसा कर के पूर्व पार्षद बुलू महंती अपने ही शुभेच्छुओें की नजर में असंतोष के शिकार बन गये,हालांकि किसी ने कुछ खुल कर नहीं कहा, लेकिन भारत माता की जय के बाद ओड़िशा में गो हत्या पर कानूनन प्रतिबंध के बावजूद गो हत्या के बंद करने के नारे पर नारजगी जता कर बूलू महंती विवादों मेंं घिर गये और चर्चा होने लगी है गणेशोत्सव के बहाने पर अपनी ताकत का अहसास कराने चाहते हैं । वास्तव में पूजा में उनकी श्रद्धा कम दिखावा ज्यादा है। इस संदर्भ में शिव प्रताप ताशा व डंका पार्टी के प्रमुख किशोर ने बताया उनकी टोली का उदेश्य ही हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना है और सेवा संस्कार का अपना आदर्श बनाना है। जयश्री राम व गो हत्या बंद हो जैसे नारे का लगाने से रोकने से उन्हें भी तकलीफ हुई।