Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा ने झूठा सपना दिखाकर व छल-कपट कर पिछड़ों,दलितों को बनाया शिकार-लौटनराम निषाद

1 min read
  • “मण्डल कमीशन विरोधी भाजपा नहीं हो सकती पिछडों, वंचितों की हितैषी”

जौनपुर,15 फरवरी।समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने केराकत विधानसभा क्षेत्र के महादेव,सरोज बडेवर, हरिहरपुर, बाबा का वन,बलुई, चन्दवक,बीरी बारी/सारेपुर ,सरौनी में जनसम्पर्क किया।जनसंवाद व चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निषाद ने कहा कि मण्डल कमीशन विरोधी भाजपा कभी पिछड़ों,दलितों,वंचितों की हितैषी नहीं हो सकती।उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठा सपना दिखाकर व छल-कपट,झूठ-फरेब व जुमलेबाजी की राजनीति कर पिछड़ों, दलितों में नफ़रत की भावना उभारकर शिकार बनाया।संघ के इशारे पर भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं,संघ लोक सेवा आयोग,लोकतंत्र व आरक्षण को कुंद व निष्प्रभावी करने के षड्यंत्र में जुटी हुई है।

निषाद ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू है।कांग्रेस सरकार ने सेन्सस-2011 में ओबीसी की जनगणना कराने का वायदा संसद के पटल पर किया था।पर,जब जनगणना के परिपत्र जारी हुआ तो ओबीसी का कॉलम हटा दिया गया।कांग्रेस के पदचिन्हों पर चलते हुए भाजपा ने भी वादाखिलाफी करते हुए सेंसस-2021 में ओबीसी की जनगणना कराने से पीछे हट गई।एससी, एसटी, धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग(मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी, रेसलर आदि), ट्रांसजेंडर/थर्डजेंडर की जनगणना कराई जाती है, तो अगड़ों व पिछड़ों की क्यों नहीं?

लौटनराम निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार ने बिना भेदभाव के शुल्कप्रतिपूर्ती,छात्रवृत्ति योजना,कन्या विद्याधन योजना,लैपटॉप वितरण,बेरोजगारी भत्ता व समाजवादी पेन्शन योजना,मुफ्त पढ़ाई-मुफ्त दहाई-मुफ्त सिंचाई योजना,लोहिया आवास व ग्राम्य विकास योजना,जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजना,किसान बीमा योजना,मछुआ दुर्घटना बीमा योजना को संचालित किया।योगी सरकार सपा सरकार के निर्माण कार्यों का फीता काटने,शिलान्यास व नाम बदलने का ही सिर्फ काम कर रही है।केंद्र सरकार अडानी,अम्बानी के हाथों सभी सरकारी उपक्रमों,अधिष्ठानों-भेल,सैल, गेल, रेल,एलआईसी, एअरपोर्ट व बैंक का निजीकरण कर व निजी हाथों में औने पौने दाम पर बेचकर ओबीसी,एससी, एसटी के आरक्षण को खत्म करने में जुटी हुई है।

भाजपा सरकार ने आरक्षण प्रस्ताव को वापस कर निषाद, बिन्द, कश्यप,राजभर,प्रजापति समाज के साथ धोखा किया।निषादराज जयंती,कर्पूरी ठाकुर जयंती,विश्वकर्मा जयंती के सार्वजनिक अवकाश को रद्द कर निषाद, विश्वकर्मा,नाई समाज को अपमानित किया है।चौपालों को राकेश कुमार निषाद, गौतम निषाद, सुनील यादव, दुर्गेश प्रजापति, आशीष विश्वकर्मा, अभिषेक साहनी,गोविंदा निषाद, राकेश यादव, अजित निषाद जगदीश्वर निषाद आदि ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...