Recent Posts

February 28, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंगदान जागरूकता रैली को केबिनेट मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Cabinet minister leaves for green signal

टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ महावीर पंचायती धर्मशाला परिसर से मारवाड़ी महिला समिति द्वारा अंगदान सचेतनता रैली निकाली गई। रेली के शुभारंभ के अवसर पर ओड़िशा सरकार महिला बाल विकास विभाग के केविनेट मंत्री श्रीमती टूकनी साहू उपस्थित रहकर महिलाओं एवं युवतियों का हौसला बढ़ाया।

Cabinet minister leaves for green signal

तद्पश्चात हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। महावीर धर्मशाला के बीजू पटनायक चौक, गणेश् मंदिर, मौसीमाँ मंंदिर होते हुए बाईपास धर्मशाला पहुंचकर रैली का समापन हुआ। अंगदान रैली को सफल बनाने मेंं मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा आशा अग्रवाल, सचिव सरोज उापध्यक्ष उमा जैन, सहसचिवव लता अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्या ललिता लाठ, पुष्पा अग्रवाल, मेमदेवी जैन, अनिता गोयनका, अंजु अग्रवाल, रीता मित्तल, ममता जैन, सरोज अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, गायत्री जैन के साथ महिला महाविद्यालय की छात्राएं एवं बीजद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती उमा अग्रवाल भी मंत्री महोदया के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *