Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधानसभा में मंत्री शिव डहरिया के बहिष्कार का सिलसिला जारी

मनीष शर्मा,8085657778

रायपुर/भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार में नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री ओर छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता का विधानसभा सदन में बहिष्कार कायम है।

सवाल पूछने से इनकार

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से सदन में सवाल पूछने से इनकार कर दिया।उन्होंने कहा कि मेरे दल ने यह निर्णय लिया है कि शिव डहरिया से सवाल नहीं करेंगे इसलिए मैं पूरी विनम्रता से सवाल पूछने से इनकार करता हूं।

स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने व्यवस्था दी

अजय चंद्राकर के सवाल पूछने से इनकार करने पर स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने व्यवस्था दी कि सदन में प्रश्न सरकार से किया जाता है।उसका जवाब मंत्री द्वारा सरकार की ओर से दिया जाता है इसलिए किसी भी मंत्री से सवाल नहीं पूछने जैसा व्यवहार सदन में उचित नहीं है।

संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अजय चंद्राकर लगातार दो कार्यकाल तक संसदीय कार्य मंत्री रहे हैं।नए सदस्य हैं नए मंत्री बने कई बार हास परिहास में कई तरह की बातें होती रहती है।इसलिए किसी मंत्री के साथ बहिष्कार जैसी बातें नहीं होनी चाहिए।

सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर ही प्रदेश के विकास के लिए यहां पर बैठे हैं।अजय चंद्राकर ही नहीं समूचे विपक्ष को किसी एक मंत्री से बहिष्कार करने जैसी बात नहीं होनी चाहिए उन्हें सवाल पूछने चाहिए।

अजय चंद्राकर ने कहा सदस्यों को अपमानित करने जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।इस वजह से सभी सदस्यों की भावनाएं आहत हैं इसलिए हमारे दल ने यह निर्णय लिया है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सदस्य धर्मजीत सिंह ने कहा कि सदन में किसी की व्यक्तिगत दुश्मनी या मित्रता नहीं होती यह एक सार्वजनिक मंच है।प्रदेश के समस्याओं के निराकरण के लिए इसलिए संसदीय कार्य मंत्री को पहल कर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और नगरी प्रशासन मंत्री के बीच अगर कोई मसला है तो उसे हल करना चाहिए।

एक वाक्य कहने से व्यक्ति का कद घटता नहीं बढ़ जाता

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि एक वाक्य कहने से व्यक्ति का कद घटता नहीं बढ़ जाता है। शिव डहरिया मेरे साथ बचपन से रहे हैं।मैं उनसे आग्रह करता हूं कि एक वाक्य ऐसा बोल दें जिससे विपक्ष को अजय चंद्राकर को लगे कि यह मसला खत्म हो गया है।अगर आप महसूस करते हैं कि आपसे मेरा 30 साल का वास्ता है तो मेरे आग्रह को नहीं ठुकराएंगे ऐसी उम्मीद है। एक सियान एक संरक्षक के रूप में मैं यह आग्रह कर रहा हूं।

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि अजय चंद्राकर हमारे बहुत पुराने साथी हैं।मुझसे उनका पुराना संबंध है। मेरी उनके प्रति बहुत श्रद्धा है। पक्ष विपक्ष में नोकझोंक संसदीय प्रक्रिया है। मैं सारे विपक्ष का सम्मान करता हूं।

नेता प्रतिपक्ष का सम्मान करता हूं। सारे सदस्यों का सम्मान करता हूं। हमारी सरकार की तरफ से जो सहयोग मिल सके उसे भी मैं कोशिश करता हूं।सभी सदस्यों के प्रति मेरी पूरी श्रद्धा है।जोगी जी के प्रति भी मेरी पूरी श्रद्धा है मैं सभी का सम्मान करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *