Recent Posts

January 9, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्नेही बंधुओं से नगर विधायक का एकजुट होकर सेवा कार्य का आह्वान

Call for service work in unison

स्नेही समाज ने गांधी जयंती संग मनाई वर्षगांठ
राउरकेला। बिरसा डाहार स्थित स्नेही भवन में समाज के वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक शारदा नायक ने स्नेही बंधुओं को बधाई दी और उनसे समाज सेवा के लिए एकजुट हो कर आगे आने का आहवान किया।

Call for service work in unison

इस मौके पर नयी कमेटी को शुभकानायें दी। स्नेही समाज की नई कमेटी में अध्यक्ष रविन्द्र साहू,उपाध्यक्ष विनोद साहू, संतोष कुमार साहू, सचिव जय प्रकाश जोशीला,सह सचिव अशोक गुप्ता, गौतम साह, डीएल गुप्ता, कोषाध्यक्ष विजय साहू, संस्कृति सचिव जनार्दन साहू,कायर्कारिणी सदस्य राम प्रसाद साहू,मोहन साहू,ईश्वर लाल साहू,अवधेश प्रसाद,रघुनंदन सॉ,चन्द्र दीप साहू,भोला शरण प्रसाद व भूषण साहू ने संस्था की वषर्गांठ पर पदभार संभाला। समाज के वरिष्ठ व पूर्व अध्यक्ष राम चन्द्र साहू ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर संस्थान की 49वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। गांधी जयंती के साथ संस्था की वषर्गांठ धूमधाम से मनाई गई,इस मौके पर राम चन्द्र साहू बतौर मुख्य अतिथि समाज हित मे समाज के लोगों से एकजुट हो कर काम करने का आह्वान किया।महिलाओं के बीच अंताक्षरी, म्यूजिक चेयर, हाउजी तथा बच्चों के बीच विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ।विविध प्रतियोगिता के विजेताओं को 10 अक्टूबर को प्रस्तावित दीनबन्धु जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कृत किये जायेंगे। गांधी जयंती व स्नेही समाज के वार्षिक उत्सव में समाज के गणमान्य लोगों में नई कमेटी के पदाधिकारियों के साथ केशव लाल,मुसाफिर साहू,प्रमोद साहू,कृष्णा गुप्ता,विद्या प्रसाद,ज्ञान प्रकाश,राजकुमार साहू,सागर साह,हरि किशुन साहू,शम्भू प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रह कर विविध कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *