Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

निखिल उत्कल बारिक समिति का संगठन व समाजहित में एकजुटता का अह्वान

Call for solidarity in the interest of society

राउरकेला। निखिल उत्कल बारिक समिति, राउरकेला महानगर निगम शाखा की बैठक बसंती कॉलनी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित किया गया। शाखा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बारिक ने इस बैठक के अध्यक्षता की और संगठन व समाजहित में एकजुटता का आह्वान किया। सुंदरगढ़ अध्यक्ष कुमार गौतम बारिक,जिला सचिव बासुदेव बारिक आदि इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Call for solidarity in the interest of society

शाखा के सचिव पूर्ण चंद्र बारिक ने अतिथियों का परिचय दिया व बैठक के उद्देश्य के बारे चर्चा की। पुराने कमेटी की कायर्काल समाप्त होने के कारण कमेटी को भंग किया गया। नई कमेटी का गठन होने तक पुराने कमेटी के कार्यकर्ता अस्थायी रूप से कार्य चलाने का निर्णय लिया गया है। नई कमेटी गठन के लिए चुनाव या मनोनित प्रक्रिया से होगी, जिसे लेकर एक संचालन कमेटी की गठन किया गया। इस संचालन कमेटी में दीनबंधु बारिक, बिष्णु चंद्र बारिक, रविंद्र कुमार ठाकुर, वेणुधर बारिक, सुकांत बारिक, सुधांशु बारिक, अनिल शर्मा आदि शामिल हैं। सितंबर माह के अंतिम गुरुवार को आयोजन होने वाले बैठक में कार्यकर्ता चुनाव या मनोनित करने के लिए सब ने सहमति जताई। इसके साथ बारिक समाज के कल्याण के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया, जिसमें गंगाधर बारिक, प्रमोद बारिक, भास्कर बारिक, मनोज शर्मा, गोपालकृष्ण बारिक, रंजीत शर्मा, मनोज परमाणिक, रंजन बारिक आदि कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया, जिसमें सैकड़ों सदस्य इस बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *