Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर विधायक का बीजद कर्मियों व नेताओं से जनसंपर्क मजबूत बनाने का आह्वान

Call on leaders to strengthen public relations

बीजद की संकल्प व जनसंपर्क पदयात्रा में कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का संकल्प
बिसरा चौक से उदितनगर चौक तक निकली पदयात्रा में उमड़ी भीड़
राउरकेला। नगर विधायक व बीजद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शारदा नायक की अगुवाई में 31 अक्टूबर की सुबह 10 बजे बिसरा चौक से उदितनगर अम्बेडकर चौक तक बीजद का सदस्यता अभियान के लिए संकल्प व जन सम्पर्क पदयात्रा निकाली गई, जिसमें राउरकेला समेत आसपास के सैकड़ों बीजद के नेता व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जनसम्पर्क पदयात्रा में शामिल नेताओं ने नवीन सरकार का गुणगान किया और नवीन सरकार की कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया।

Call on leaders to strengthen public relations

बीजद के प्रवक्ता सुदाम दास ने नगर विधायक शारदा नायक के संदेश के हवाले से पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र में जनसंपर्क मजबूत करने का आह्वान किया। जनसंपर्क पदयात्रा में बीजद के युवा व वरीय नेताओं में पूर्व विधायक भीम चौधरी, हालु मुंडारी, रंजीत किसान,आनंद महंती,सुभाष स्वाइन, अशेष महंती, जिला परिषद चेयरमैन इमा एक्का, आरती चौधरी, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष गोल्डी,सिंह,जिला अध्यक्ष मो खालिद,बृजेश महतो, पिंकू जयसवाल,पप्पू जयसवाल, बृजमोहन अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, हरमोहन महापात्र,रणजीत झा,सन्तोष कुमार,शंकर आबुनि, संध्या लाकड़ा, लक्ष्मी सिंह,राम चन्द्र कुंडू, विभूति गुप्ता, अविक कुमार, जार्ज आंनद, राजेंद्र यादव, कुनु यादव,रवि आनंद, संजय बबुता, संजय सिंह, बिरेन पति, अर्जुन शर्मा, राजू शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, नियाजुल हसन,पवित्र जेना, प्रसन्न सेनापति, अलीम अहमद,इजाज अहमद गुड्डू, इरशाद खान, रणजीत नायक, ज्ञान जेना, सुदाम दास, रवि सेनापति, सन्तोष नायक ,विभूति  पु हा न, नीर व भरत, प्रकाश जेना,पवन महतो, राम निवास अग्रवाल, प्रकाश महंती व गौरी गुप्ता आदि ने शामिल हुए। बीजद के संकल्प व जनसम्पर्क यात्रा में शामिल हुए नेताओं ने नवीन सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। सभी ने नवीन सरकार की उपलब्धि यो का बखान किया। नगर विधायक शारदा नायक ने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपने अंचल में नियमित भ्रमण कर जनसंपर्क मजबूत करने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *