नित्य जीवन में वैदिक भजनों व हवन पूजन अपनाने का आह्वान
महेश्वरी भवन में दो दिवसीय योग व अध्यात्म शिविर का आयोजन
राउरकेला। महेश्वरी भवन में पतंजलि ओम परिवार व महेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय योग व अध्यात्म शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया, जिनसे सादा जीवन उच्च महत्व बताते हुए नित्य जीवन में वैदिक भजनों व हवन पूजन को अपनाने का आान किया गया है। महेश्वरी भवन में सुन्दरगढ़ जिला माहेश्वरी सभा और पतंजली ओम परिवार के दो दिवसीय वैदिक आयोजन के अंतर्गत वृक्षारोपण, योग, वैदिक भजन, हवन और पुनरू प्रश्नोत्तर शंका और समाधान का कार्यक्रम आरंभ हुआ।
इस दौरान कल की अपेक्षा लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिला। बापू के जन्मदिन में लोगों ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन फलदार वृक्षारोपण, वैदिक प्रवचन, वैदिक भजन और शंका समाधान का कार्यक्रम शुरू हुआ। लोगों ने आत्मा से लेकर परमात्मा तक निर्गण से लेकर सगुण ब्राए स्वार्थ और लालच पर ढेरों शंकाएं जताई पर स्वामी जी ने अपने वाक् चातुर्य से ऐसे समाधानों को सुझाया,जिससे उपस्थित जनसमूह उनकी वाक कौशल की कायल हो गई। उनके द्वारा सुझाई गई हवन पद्धति, हमें नित्य हवन क्यों करना चाहिए। हमारे मूल ग्रंथ वेद कि सबों को जानकारी रहनी चाहिए। आज के इस विशेष दिन को उत्सव के रुप में मनाने में सुन्दरगढ़ माहेश्वरी सभा और पतंजली ओम परिवार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दो दिवसीय वैदिक कार्यक्रमों के समापन पर जहां एक ओर साबरमती के संत को समर्पित स्वच्छताए पार्यावर।ा की अनियमितताए जल संरक्ष।ा और जल बचाओए हवन द्वारा वातावरण प्रदुषित होने से कैसे बचाएं, चरित्र निर्माण से देश निर्माण तक, बच्चों को संस्कारित कैसे बनाएं आदि विषयों पर गहन जानकारी के साथ बापू के नव भारत का निर्माण में अपना अपना सहयोग दें के साथ कार्यक्रम का समापन किया।