शहर व आसपास में शांति वातावरण में दुर्गोत्सव मनाने का आह्वान
राउरकेला। शहर में आगामी दुर्गापूजा के लिए तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। इस तैयारी बैठक में पानपोष उपजिलापाल विश्वजीत महापात्र, राउरकेला अतिरिक्त जिला पाल येदुला विजय तथा विभिन्न पूजा कमेटी के क ार्यकर्तायें शामिल थे।
इस बैठक में शांति श्रंखला, ट्रैफिक तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। चर्चा में विभिन्न सड़कों पर एलएंडटी द्वारा निर्माण कार्य चलने से आवाजाही के लिए दुरूस्त करने क ो लेकर अतिरिक्त जिलापाल निर्देश दिये। इसके साथ ही बिजली तथा पानी की व्यवस्था का भी सुनिश्चित करने के लिए वेस्को तथा आरएसपी को निर्देश दिया। इस बैठक में राउरके ला दुर्गापूजा के अवसर पर पंडाल तथा पंडाल के बाहार सीसीटीवी लगाने के लिए कहा गया। इसके साथ ही पूजा कमेटी की ओर से बड़ी संख्या में स्वच्छसेवी नियोजित करावा कर पंडाल के बाहार के भीड़ों को नियंत्रण करने की बात बैठक में कही गई। राउरकेला में दुर्गापूजा के समय किसी भी तरह का असुविधा न हो उसके लिए प्रशासन की ओर से पुलिस अधिकारी, बिजली विभाग तथा पूजा कमेटी कार्यकर्ताओं को लेकर सुरक्षा करने के लिए निवेदन किया गया है।