Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीईओ का आरएसपी कर्मीसमूह से अनवरत उत्पादन सुनिश्चित करने का आह्वान

1 min read
Call to ensure continuous production

अक्टूबर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभागों का परिदर्शन,कर्मियों को दी बधाई
राउरकेला। अनवरत उत्पादन सुनिश्चित करें राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के सीईओ, श्री दीपक चट्टराज  ने 1 नवम्बर को कर्मीसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा, जब वे अक्तू बर 2019 के माह में उल्लेखनीय निष्पादन करने वाले  विभागों का परिदर्शन कर रहे थे।उनके साथ कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री राज वीर सिंह, कायर्पालक निदेशक (वर्क्स), श्री गौतम बनर्जी, कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), श्री डीके महापात्र, महा प्रबंसधक (वित्तग एवं लेखा), श्री पी।निगम और आर।एस।पी। के अन्य वरिष्ठ अधिकारी  थे।

Call to ensure continuous production

सीईओ ने कैप्टिव पावर प्लांट-1, कोक ओवन और स्पेशल प्लेट प्लांट का दौरा किया और  वरिष्ठ अधिकारियों और कमर्चारियों के साथ विचार-विमर्श की और एबीपी लक्ष्यों को पूरा करने हेतु कर्मीसमूह को बधाई दी।सीईओ ने उत्पादन एवं निष्पाकदन लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभागीय सामूहिक के प्रयासों की सराहना की। सीईओ ने प्लां ट  की उत्पादकता और लाभप्रदता को बेहतर बनाने के लिए उत्पादन की लागत को कम करने, तकनीकी-आर्थिक पैरामीटर और उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।श्री बनर्जी ने आर।एस।पी। के कर्मचारियों के निष्ठा् की प्रशंसा की और उनसे एबीपी लक्ष्यों को पूरा करने का आग्रह किया। बदले में सभी कर्मचारियों ने भविष्य की चुनौतियों को पूरा करने के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *