Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विद्यार्थियों से अच्छी पढ़ाई कर स्कूल व परिवार का गरिमा बढ़ाने का आह्वान

Call to increase family dignity

एसवीएम में हरियाणा नागरिक संघ ने धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनायी भगवान अग्रसेन जयंती
राउरकेला। बिरसा डाहर रोड स्थित हरियाणा नागरिक संघ द्वारा संचालित सरस्वती विद्यामंदिर, एसवीएम में भगवान महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इसमें पुणे महाराष्ट्र से आए एमएफजे लायन द्वारका जालान ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज के पिछड़े और उपेक्षित लोगों के उत्थान के लिए सहयोग की नीति अपनायी थी। वह आज भी अनुकरणीय है। आज उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Call to increase family dignity hari

उन्होंने विद्याथिर्यों से अच्छी पढ़ाई कर स्कूल के साथ परिवार का भी गरिमा बढ़ाने का आह्वान किया। समारोह में हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा कि भगवान महाराज अग्रसेन का नारा एक रुपया एक ईट समाज के सभी पिछड़े वर्ग की भलाई एवं उद्धार के लिए ही रहा है। हमारी वतर्मान सरकार भी इसी नीति पर काम करते हुए समाज वाद व साम्यवाद का अनुसरण कर रही है। हरियाणा नागरिक संघ भी इसी नीति नियमों से चलकर इस विद्यालय का निर्माण किया, जिसके जरिए कम शुल्क पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है। समारोह में ट्रस्टी पुरण अग्रवाल ने भगवान अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा इससे सभी से प्रेरणा लेने का अनुरोध किया। संघ के उपाध्यक्ष सुरेश बंसल ने भी एक रुपये एक ईट के महत्व पर प्रकाश डाला तथा समाज के हर व्यक्ति को रोटी, कपड़ा व मकान उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम में संघ के सदस्य अशोक अग्रवाल, अभिभावक रेणु कलोनोरिया भी मौजूद थी। आरंभ में प्रिसिपल मनीषा भादुरी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्याथिर्यों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थी भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *