गुणवत्ता में सुधार, रिजेक्शन कम व शून्य डेमरेज का लक्ष्य पर काम करने का आह्वान
1 min readराउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र के मुख्य कायर्पालक अधिकारी दीपक चट्टराज ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों में जाकर कर्मी समूह को प्रेरित किया। उन्होंने गुणवत्ता में सुधार के साथ ही रिजेक्शन कम मरने तथा शून्य डेमरेज का लक्ष्य लेकर काम करने का आह्वान किया।
मुख्य कायर्पालक अधिकारी के साथ संयंत्र के कायर्पालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन विभाग राजवीर सिंह, सामग्री प्रबंधन विभाग के डीके महापात्र, महाप्रबंधक प्रभारी परियोजना ए, भौमिक, महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा पी। निगम के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्य कायर्पालक अधिकारी ने स्पेशल प्लेट मिल, कैप्टिव पावर प्लांट-1 एवं रॉ मेटरियल डिविजन विभाग का दौरा किया। टीएंडआरम विभाग में स्टील लोडिग सर्किट जैसे प्रोडक्शन, प्लानिग एंड कंट्रोल, रिसर्च एंड कंट्रोल लेब्रोटरी, न्यू प्लेट मिल, हॉट स्ट्रीप मिल, प्लेट मिल से जुड़ विभाग शामिल थे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बातचीत की और उत्तम प्रयास के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने गुणवत्ता व परिमाण में सुधार और लाभ हासिल करने के आॅर्डर को पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यपालक निदेशक गौतम बनर्जी ने कर्मी समूह के प्रयास की प्रशंसा की एवं एपीपी के लक्ष्य को पूरा करने तथा उत्पादन को बनाये रखने का आग्रह किया।