कैमरा निर्देशक की आँखें हैं- मनोज वर्मा
1 min readएमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन में फिल्म निर्माण और निर्देशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
रायपुर। एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन द्वारा फिल्म निर्माण और निर्देशन पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता-निर्देशक श्री मनोज वर्मा फिल्म निर्माण कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन थे।
कार्यशाला के तकनीकी सत्र में श्री वर्मा ने मीडिया स्कूल के छात्रों को फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझाया। उन्होंने फिल्म निर्माण के प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट- प्रोडक्शन प्रक्रियाओं के प्रमुख बिंदुओं को बताया।
उन्होंने संपादन के महत्व पर भी चर्चा की और फिल्म बनाने के स्थान, स्क्रीनप्ले, साउंड डिजाइन, कैमरा एंगल आदि के बारे में बताया। कार्यशाला के दौरान मीडिया स्कूल के छात्रों ने फिल्मों के निर्माण और निर्देशन से संबंधित प्रश्न पूछे।
कार्यशाला एक बड़ी सफलता थी और कम्युनिकेशन स्कूल के छात्रों को इस अनुभव से काफी लाभ प्राप्त हुआ। प्रो (डॉ) एस सी नायक हेड ऑफ़ इंस्टीटूशन एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ ने श्री मनोज वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मीडिया स्कूल के सभी छात्र और फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।