Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महेश युवा क्लब का रेलवे स्टेशन को प्लॉस्टिक मुक्त करने की मुहिम

Campaign to free plastic railway station

स्वच्छता का अलख जगाने रेल अधिकारियों की मदद से की साफ सफाई
राउरकेला। महेश्वरी समाज युवाओं को लेकर गठित महेश युवा क्लब ने शनिवार को राउरकेला रेलवे स्टेशन में पहुंच कर स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त रखने की मुहिम चलाई और स्वच्छता का अलख जगाने क्लब के सेवाभावी युवाओं ने अपने हाथों से झाड़ू मार कर स्टेशन परिसर की साफ सफाई की, जिसमें रेलवे के मंडल व खंड समेत स्थानीय अधिकारियों व कमर्चारियों ने हिस्सा लिया और महेश क्लब की पहल की प्रसंशा की।

Campaign to free plastic railway station

क्लब के युवाओं ने इस तरह के जागरूकता अभियान जारी रखने का भरोसा दिया। महेश युवा क्लब ने शनिवार को आज राउरकेला रेलवे स्टेशन में दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों के साथ मिल कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नही करने को लेकर मुहिम चलाई।इस कार्यक्रम में मे चक्रधरपुर मंडल के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक  श्री पीके साहू जी,  वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक श्री मनीष पाठक,डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट (कमर्शियल डिवीजन)  श्री केके गागराई  अदि उपस्थित रहे। महेश युवा क्लब के अध्यक्षवरुण सोमानी, कार्यक्रम के संयोजक राजेश काबरा, सचिवा सुमन राठी, प्रमोद तिवानी, मनोज मुंद्रा, रमेश चांडक, राजेश जेठलिया, विजय मुंद्रा, पंकज राठी, मुकेश काबरा, अश्विनी मालानी, संगीता तुनानी, संगीता तुनानी के साथ उत्कल माहेश्वरी सभा से बद्री नारायण मुंद्रा, विनोद मुंद्रा, कमल काबरा, श्याम चड्क अवम तरुण मलानी आदि कार्यक्रम में शामिल हुए और स्टेशन परिसर के आलावा पार्किंग क्षेत्र एवम पे और यूज शौचालय का निरक्षण कर उसे साफ रखने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *