Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सुनील साहू का तूफानी दौरा अनवरत जारी समर्थकों के जुलूस के साथ गॉव -गॉव में प्रचार प्रसार

Campaigning in Gov-Gov with procession of supporters

बलौदाबाजार– जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 के कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी सुनील साहू अमेरा वाले अपना चुनाव प्रचार करते हुए सैकड़ों समर्थकों के साथ घर घर पहुंच कर लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं। विदित हो कि सुनील साहू कांग्रेस द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चयनित हुए हैं ।चुनाव आयोग के तरफ से सुनील साहू को चुनाव चिन्ह टेबल पंखा छाप मिला है। सुनील साहूके साथ समर्थकों की भीड़ टेबल पंखा छाप का बैनर पोस्टर लेकर गांव गांव जाकर लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं से विनम्र पूर्वक हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांग रहे हैं । ग्रामीण मतदाताओं द्वारा सुनील साहू को उनके स्वच्छ एवं मिलनसार छवि के चलते बेतहाशा जनसमर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है ।प्रचार प्रसार के दौरान उनके साथ ,बनवारी बार्वे, सुनील डहरिया, विजय साहू, विनोद पटेल ,प्रीत कुमार चक्रधारी, सूरज बघेल, उमेश रात्रे, कुंज बिहारी रजक ,पिंटू साहू, रामचरण साहू, सुरेश ,अमरदीप डहरिया, सागर ध्रुव ,धर्मेंद्र खुटे, ओम प्रकाश प्रभुवा, मनहरण पैकरा, मौसम बघेल, सूरज बघेल, परदेसी जांगड़े,सहित बड़ी संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *