Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पेड़ से टकराकर पलटी कार, मासूम सहित कई जख्मी

1 min read
Car collided with tree

वाड्रफनगर। कार रात करीब 11.30 बजे अंबिकापुर-वाड्रफनगर मार्ग पर ग्राम रजखेता स्थित डामर प्लांट के सामने पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। उसके चारों चक्के ऊपर की ओर हो गए।

Car collided with tree

इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार में सवार छात्रा सीमा सहित सभी घायल हो गए। सिमा मौके पर ही बेहोश हो गई। कांच तोड़कर निकाला गया बाहर। हादसे की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कांच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां सीमा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार पश्चात छुट्टी दे दी गई। मामले में फिलहाल थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *