Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुल से नीचे गिरी कार, एक की मौत

Car fell down from the bridge, one died

अंगुल। जिले की कोयला नगरी तालचेर के बीरबल पल्ली निवासी अमित सिंह एक मारुति अल्टो कार के जरिए अपने दोस्तों के साथ जाते वक्त गुड़ीबंद के निकट एक पुल में अपना बैलेंस खो बैठे लिहाजा पुल से नीचे अल्टो कार गिरते हुए पानी में पलट गई।

Car fell down from the bridge, one died

घटना को देखते हुए स्थानीय निवासियों मौके पर पहुंचकर दोनों को कार से निकालते हुए तालचेर उपखंड अस्पताल भेज दिए, लेकिन डॉक्टर ने अमित सिंह को मृत घोषणा किए हैं। अन्य को अभी भी चिकित्सक किया जा रहा है। घटना के चलते अंचल में शोक का वातावरण छाया हुआ है। पुलिस द्वारा आगे तफ्तीश चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *