Recent Posts

November 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा (लाखागढ) के इँदिरा काॅलोनी में मारपीट की घटना पर ओमप्रकाश (ओमू ) वासुदेव पर केस

1 min read
  • Shikha Das, Mahasamund
  • वरिष्ठ नागरिक ( बुजुगॆपुजारी) जगदीश प्रसाद वासुदेव को किया था मारपीट कर घायल , CIVIL CITIZEN कानून व LOCKDOWN अधिनियम की उड़ायी धज्जी ओमप्रकाश (ओमू) ने

कुछ ऐसे प्रवृत्तियों के असामाजिक तत्व भी होते है जिनको कानून का खौफ तो होता ही नहीं/ ना समाज की परवाह भी नही /ना कोरोना महामारी की ना LOCKDOWN की सावधानी LOCKDOWN के बीच सुनसान के हालात देखकर घर गली मोहल्ले के आवाराकिस्म के असामाजिकतत्व मारपीट गुण्डागदीॅ के लिये बढ़िया मौका समझते है ऐसा ही ओमप्रकाश वासुदेव नाम के युवक ने किया जिसने बुजुर्ग पुजारी श्री जगदीश प्रसाद वासुदेव को मारपीट कर लहुलूहान कर दिया व पुत्र ओँकार वासुदेव व बहू से भी मारपीट किया । इँदिरा कालोनी (WARD NUMBER -14 वासुदेव पारा ) में लाखागढ के वरिष्ठ नागरिक व पुजारी पँ. श्री जगदीशप्रसाद वासुदेव ने पिथौरा थाना में 4 अगस्त को FIR करवाया हैं कि घर के पास रहने वाले ओमप्रकाश वासुदेव ने पुरे परिवार से मारपीट किया पुराने किसी विवाद को लेकर।

उनकी व उनके पुत्र ओँकार वासुदेव की अनुपस्थिति मे उनकी बहु से पुरानी विवाद वाली बात निकालकर खूब मारपीट किया।जगदीश वासुदेव ने बताया कि वो 4/8 को अपने जजमानो को राखी बाँधने गये थे पुत्र ओँकार वासुदेव के साथ तो बहु ने CALL कर बताया कि ओमप्रकाश वासुदेव घर पर बलात घुसकर मारपीट किया है । उसकी नाबालिग बहन को भी मारा हैं पुरानी विवाद वाली बात को लेकर । तो हड़बड़ाकर वो अपने पुत्र के साथ लौटे व रास्ते पर ही ओमप्रकाश दिख गया तो क्यों मारा ?करके समझाने की कोशिश करने लगे तो उसने उनके पुत्र ओँकार वासुदेव से मारपीट किया तो बीच बचाव करने गये बुजुगॆ जगदीश पँडित से धक्का मुक्की कर इतने वाहियात तरीके से मारपीट किया कि दोनों हाथ में खूब चोट आयी। कपड़ों में भी खून के छीटेँ दिखे । किसी तरीके से प्रत्यक्षदर्शियो ने बीचबचाव कर छुड़ाया वरना अनहोनी हो सकती थी।

नगर में पुजारी का काम करने वाले पिता पुत्र किसी तरह दौड़कर थाना पहुँचे ।FIR करवाया फिर थाने की गाड़ी में ही डाॅक्टरी मुलाहिजा व इलाज करवाया गया । जगदीश वासुदेव के दोनों हाथ भयंकर चोटिल हैं व मरहमपट्टी की गयी है अस्पताल द्वारा । पँ .जगदीश प्रसाद वासुदेव व ओँकार वासुदेव से ओमप्रकाश उफॆ ओमू ने हाथ से धक्का मुक्की कर मारपीट करते हुए अपशब्द गालीगलौच के साथ जान से मारने की धमकी दी. बुजुगॆ पुजारी को भी नही बख्शा लहुलुहान किया। इस पर थाना प्रभारी श्री स्वणॆकार कहा कि हाँ घटना की FIR की गयी है । तीन धारा लगायी गयी हैं ।मामले को गँभीरता से लिया गया है । मोहल्ले के नरसिंह व कौशल ने बीच बचाव किया नहीं तो स्थिति और गँभीर हो सकती थी ।

भादवि की धारा 294/323/506 मे यह मारपीट का प्रकरण 4/8/ मँगलवार को श्री जगदीशप्रसाद वासुदेव की शिकायत पर ओमप्रकाश वासुदेव के खिलाफ मामला दजॆ किया गया ।

पिथौरा से सटी लाखागढ NH के बाजू इन्दिरा कालोनी WARD 14 की यह घटना हैं । SENIOR CITIZEN व वरिष्ठ नागरिक (पुजारी व पूर्व पँच) जगदीश वासुदेव व परिवार से अभद्रतापूणॆ बर्ताव व गाली गलौच मारपीट की बात सुनकर WARD पँच श्रीमती नेल्सन ताण्डी कुशलक्षेम पूछने गयी व वरिष्ठ जनो ने घटना की निन्दा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *