Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पांच लाख 20 हजार की लागत से बनेगा सीसी रोड, संसदीय सचिव ने ग्राम चिंगरौद में किया भूमिपूजन

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

महासमुन्द। ग्राम पंचायत चिंगरौद में 5 लाख 20 हजार की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। आज शुक्रवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिपं सदस्य जागेश्वर चन्द्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, डॉ सेवाराम साहू, राजू यादव, गोविंद साहू, लीलू साहू, आवेज खान, हरबंश मक्कड़, सचिन गायकवाड़, गणेश ध्रुव मौजूद थे।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा लगातार जनहित में निर्णय लिए जा रहे हैं। अभी हाल ही में गोधन न्याय योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत पशुपालकों से सरकार गोबर की खरीदी करेगी। इसी तरह कई जनकल्याणीकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने सीसी रोड के लिए पांच लाख रूपए देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर सरपंच लुकेश्वरी साहू, पवन साहू, जावेद जाफरी, शिवकुमार सिन्हा, लल्लू साहू, लोमसिंग साहू, लोकेश साहू, मुन्ना साहू, जीवन वैष्णव, संतोष सिन्हा, बलीराम साहू, संतोष ध्रुव, नारायण साहू मौजूद थे।
सरपंच सहित पंचों ने किया कांग्रेस प्रवेश

कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के समक्ष सरपंच सहित पंचों ने कांग्रेस प्रवेश किया। जिसमें सरपंच लुकेश्वरी साहू, सरपंच प्रतिनिधि पवन साहू, उपसरपंच हरिराम यादव, पंच क्षमा ध्रुव, धनेश्वर साहू, देवकी साहू, बलराम साहू, त्रिवेणी निषाद, सोहद्रा यादव, गायत्री ध्रुव, कविता निषाद, केशरी कोसरे, परमेश्वर पटेल, तुलेश्वरी निषाद, भेखलाल साहू आदि शामिल हैं। सभी लोगों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *