Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

साढ़े सात लाख की लागत से बनेगा नाली के साथ सीसी रोड

1 min read
CC road with drain will be built at a cost of seven and a half million

Shikha Das, Mahasamund

विधायक के मुख्य आतिथ्य में किया गया भूमिपूजन

महासमुन्द। शहर के टाउन हॉल के सामने साढ़े सात लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण होगा। रोड के साथ ही नाली का भी निर्माण होगा। आज गुरुवार को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन किया गया।

टाउन हॉल के सामने 130 मीटर सीसी रोड के लिए पांच लाख व नाली निर्माण के लिए ढाई लाख की स्वीकृति मिली थी। आज गुरुवार को विधायक श्री चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, पार्षद राशि महिलांग, मनीष शर्मा, राहुल चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, संदीप घोष की मौजूदगी में निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया। इस दौरान शहर विकास को लेकर विधायक श्री चंद्राकर व नपाध्यक्ष के बीच विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की गई। कार्यक्रम सीएमओ एके हालदार सहित माधव राव टांकसाले, सुरेश द्विवेदी, कपिल साहू, संतोष वर्मा, गोलू मदनकार, हाफिज खान, इंजीनियर अमन चंद्राकर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *