11000 टन हॉट मेटल के लगातार उत्पादन के साथ मनाएं रोशनी के त्यौहार:चट्टराज
1 min readनिष्पादन सुधार कायर्शाला में सीईओ ने कर्मी समूह को दी प्रेरणा
कहा हमें सर्वोच्च स्थान पर बने रहने के गौरव को बनाए रखना है
राउरकेला। आरएसपी के एच।आर।डी। सेंटर में 22 अक्टूबर मंगलवार को आयोजित निष्पादन सुधार कायर्शाला (पी।आई।डब्यू।) के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए, आर।एस।पी के सी।ई।ओ। श्री दीपक चट्टराज ने आर।एस।पी। कर्मीसमूह से आग्रह करते हुए कहा कि सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आर।एस।पी।) देश की सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस को चालू करने वाला सर्वप्रथम यूनिट था। सेल इकाईयों के बीच भी आधुनिकीकरण और विस्तारण परियोजना को पूरा करने में यह पहला यूनिट बन गया। अत: सर्वोच्च स्थान पर बने रहने के गौरव को बनाये रखने के लिए सुसंगत निष्पादन के साथ हमें हर संभव प्रयास करते रहने की जरुरत है। दो दिवसीय पी।आई।डब्ल्यू। का आयोजन ब्लापस्क फर्नेस-5 एवं ब्लोस्ट फर्नेस-1 से 11000 टन प्रतिदिन हॉट मेटल के उत्पादन के लिए ब्लास्ट फर्नेस को गुणवत्ता युक्तस कच्चे माल की निरंतर आपूर्ति किये जाने पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सी।जी।एम। (सी।ओ। एवं सी।सी।), श्री बिश्वीजीत पटनायक भी मंच पर उपस्थित थे।दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए, सीईओ ने कहा, रोशनी के त्योहार को प्रतिदिन 11000 टन हॉट मेटल के लगातार उत्पादन के साथ मनाएं।हमारे पास क्षमता है और हम इसे कर सकते हैं। यह हम सभी के लिए आनंदमय दीपावली का उपहार साबित होगी।
मानव शरीर और ब्लास्ट फर्नेस के बीच की समानताओं के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा कि यह किसी भी कच्चे माल की गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव को समायोजित करने की सहनशीलता रखता है। उन्हों ने अनियोजित शटडाउन के उन्मूलन पर जोर देते हुए कहा कि उत्पादन को संतुलित बनाए रखने के लिए फर्नेस की बेहतर स्थिति को सुनिश्चित करना है।श्री चट्टराज ने विभिन्न इकाइयों से घनिष्ठ सामंजस्य के साथ कार्य करने और प्लांथट के लिए वांछित परिणाम प्राप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने ऊर्जा की खपत को कम करने पर भी जोर दिया जो समग्र निष्पोदन का एक महत्वपूर्ण संकेतक है। सीईओ ने कायर्शाला में भाग लेने वालों को परिणामोन्मुखी रूप से अथर्पूर्ण चर्चा करने को कहा।श्री पटनायक ने अपने संबोधन में कर्मीसमूह से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सोच-विचार करने का आग्रह किया।उन्होंने कमियों के प्रति आत्मनिरीक्षण करने और अभिनव विचार के साथ समाधान तलाशने पर बल दिया। उल्लेखनीय है कि कायर्शाला में ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन, ओ।बी।बी।पी।, सिंटरिंग प्लांट, आर।एंड सी। लैब।, ई।एम।डी। और इंस्ट्रूमेंटेशन के अधिकारी और कमर्चारी भाग ले रहे हैं। आर।डी।सी।आई।एस। और ब्लास्ट फर्नेस के विशेषज्ञ फैकल्टि विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रोड मैप तैयार करने हेतु मार्गदर्शन करेंगे।प्रतिभागियों के बीच एक सिंडिकेट चर्चा भी की जाएगी और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। कायर्शाला का समापन ग्रुप लीडर द्वारा कार्य योजना की प्रस्तुतीकरण के साथ होगा। प्रारंभ में महा प्रबंधक (एच।आर।डी।सी।), श्री शिवराजन ने सभा का स्वागत किया। महा प्रबंधक, ब्ला्स्ट फर्नेस (आॅपरेशन), श्री एस।के।सिंह ने औपचारिक धन्य,वाद ज्ञापित किया।