छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजित जोगी की मनाई गई पुण्यतिथि
- जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
- रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद
मैनपुर – छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजित जोगी की प्रथम पुण्यतिथि आज स्थानिय विश्रामगृह में मनाई गई। जोगी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से अजित जोगी को याद करते हुए उनके फ़ोटो पर माल्यापर्ण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के कार्यों को भुला पाना असंभव है,जोगी जी के एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में विकास की वो आधार शिला रखी,जिसकी आज तक पूरे देश में चर्चा होती है,चंदन ने कहा कि जोगी जी जमीनी स्तर के नेता थे।
उन्होंने संघर्ष करते हुए कामयाबी का वो मुकाम पाया था। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि जोगी जी को अपने हर एक कार्यकर्ता की पहचान थी। तभी वो हर सुख दुख में अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हो जाते थे। वही जोगी कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि जोगी जी हमेशा छत्तीसगढ़ की जनता के दिलों में जिन्दा रहेंगे।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जोगी जी के कार्यों के चलते उनका नाम युगों युगों तक अमर रहेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से मधुराम यादव विधान सभा प्रभारी, लवार शीह बेहेरा जिला उप अध्यक्ष ,बालियार सिंह नेगी जिला सचिव ,आनंद डोंगरे जिला सह सचिव ,ब्लॉक उप अध्यक्ष पवन यादव, ब्लाक महामंत्री अर्जुन यादव, युवा अध्यक्ष ब्लाक ओंकार शिह ठाकुर, जगमोहन सोरी,तातु राम कश्यप उपस्थित रहे।