Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जन संपर्क विभाग ने मनाई गांधी और शास्त्री की जयंती

1 min read
Celebrated Gandhi and Shastri's birth anniversary

टिटिलागढ़। जन संपर्क विभाग द्वारा गांधी एवं शास्त्री जी का जयंती मनाया गया। इस अवसर पर दोनों महापुरूषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। सरस्वती स्कूल की बालिकाओं द्वारा रघुपति राघव राजाराम भजन गाकर सभा का शुभारंंभ किया। कार्यक्रम के शुभारंंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि केविनेट मंत्री श्रीमती टूकनी साहू, सम्मानित अतिथि उपजिलाधीश सुधाकर नायक, मुख्यवक्ता, साध्वीश्री प्रवलयशाजी एवं साध्वी श्री सौरभ यशाजी एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज बेहेरा मंचासीन रहे।

Celebrated Gandhi and Shastri's birth anniversary

हिंदू, मुस्लिम एवं ईसाई धर्म ने अपने अपने वक्तव्य प्रदान किया। मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने गांधी जी के विषय में बताया, उपजिलाधीश ने पॉलीथिन व्यवहार ना करने हेतु शपथ पाठ करवाया। जैन साध्वी ने अहिंसा के र्मा पर चलने का आग्रह किया। हिंसा मनुष्य को दानव बना देता है। अहिंसा  के मार्र्ग से हम कई कार्य कर सकते हैं सभा के अंत मेंपुर्व पार्षद राजेन्द्र नारायण मिश्र ने गांधी एवं शास्त्रीजी के जय जयकार का नारा लगाया। उपरोक्त अवसर पर अनेक स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, नगर के बुद्धिजीवि एवं पत्रकारगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *