Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजद कमिर्यों ने रक्तदान कर मनाया सुप्रीमों नवीन पटनायक का जन्मदिन

Celebrated supreme birthday of Naveen Patnaik

नगर विधायक शारदा नायक की अगुवाई में लगा मेगा रक्तदान शिविर
 511 बीजद के नेता व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाई सीएम के जन्मदिन की खुशियां
राउरकेला।बीजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर बुधवार को पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक का जन्मदिन मनाया।नगर विधायक शारदा नायक की अगुवाई में राउरकेला सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में बीजद की ओर से मेगा रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें बीजद के 511 नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद की सेवा के लिए रक्तदान कर अपने पार्टी सुप्रीमो व सीएम नवीन पटनायक के 73वें जन्मदिन की खुशियां मनाई।

Celebrated supreme birthday of Naveen Patnaik

सरकारी अस्पताल में उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी का 73वा जन्म दिन के अवसर पर जीवन बिन्दु के बैनर तले ब्लड कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग ब्लड डोनेट किए, राउरकेला के एमएलए श्री शारदा प्रसाद नायक उड़ीसा सुकिंदा के एमएलए प्रीति रंजन घडई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ओर राउरकेला चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग समेत काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग,स्कूल कालेज के विद्यार्थी,युवाऔर व्यपारीकगण इस अवसर पर मोजुद थे, सुबह 8 बजे से ब्लड डोनेट कैम्प में युवा पीढ़ी ने ब्लड देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। 500 से ऊपर लोगों ने ब्लड डोनेट किया, काफी संख्या में लोगों कि भीड़ देखी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवन बिंदू क ार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष इमा एक्का,कुनो बिहारी दास,अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष जशविंदर सिंह गोल्डी,अल्पसंख्यक सेल के राउरकेला अध्यक्ष मो।खालिद,युवा अध्यक्ष सुभाष स्वाई,सुदाम दास,महिला कार्यकारी अध्यक्ष आरती चौधरी,छात्र अध्यक्ष डी अभिक कुमार,ज्योतस्ना नायक,प्रवीन गर्ग ,शैलेंद्र मारोठिया,विश्वजीत दे,पप्पू जायसवाल,विकाश शुक्ला,रामचंद्र कुंडू,मनोज श्रीवास्तव,अमित जिंदल,सोनिया ओराम,अनिता महापात्र,लक्ष्मी सिंह,राजलक्ष्मी दास,विभुती पुहान,विनोद साहू,संतोष कुमार,शंकर जेना,प्रकाश जेना,गगन पंडा,सुशांत परिडा,बाबू खान,अलिम अहमद,नसीम खान,गुड्डू सोनार,अशोक नायर,बुलू महांती,मिटू बहुरिया,गौरी गुप्ता,इरसाद खान,संतोष नायक,अब्दुल रब,रसीद असलम,सौमेश सिंह,रानाप्रताप सिंह,अजय सिंह,सम्राट धल,नियाजुल हुसेन,लक्की सिंह,सुभद्रा प्रधान,अनूप सामल आदि ने अहम योगदान कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *