ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन, ग्राम पंचायत डोंगरीडीह और ग्राम पंचायत अमलीडीह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई
डोंगरीडीह। लवन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कांग्रेस पार्टी लवन के कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाए गए। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष लवन देवी लाल बार्वे, जिला उपाध्यक्ष अनु .जाति प्रताप डहरिया, बनाऊ राम निराला,पलटू राम,मृत्युजय वर्मा, राजेश साहू ब्लाक अध्यक्ष सेवादल लवन,दया शंकर कुर्रे, दिलीप साहू, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे,अजय ताम्रकार,रज्जु वर्मा,पोश साहू, अंकित साहू, बनवारी बार्वे,लाला राम वर्मा,धर्मेंद खुटे,रामा कुर्रे,महेश कुर्रे,जगदीश पैकरा ब्लाक अध्यक्ष अनु जनजाति, जीवन लाल साहू, विनोद अंनत,प्रकाश बार्वे,कल्ली मुल्ला अंसारी, मेघनाथ कोशले,देव प्रसाद नारंगे, अशोक कुर्रे,संदीप खुटे, कार्यकर्ताओं ने बापू एवं शास्त्री जीवन पर प्रकाश डाला।इसी परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री का जयंती विधिवत पूजा अर्चना कर मनाए गए।ग्राम पंचायत डोंगरीडीह ,डोंगरा, परसापाली, तुरमा, लाटा, सिरियाडीह,चंगोरी, मरदा, करदा, कुम्हारी, अमलीडीह सहित सभी गांव के जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता के छाया चित्र पर गुलाल तिलक ,पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाए गए।
साथ ही मिष्ठान प्रसाद वितरण भी किये गए।ग्राम पंचायत डोंगरीडीह में सरपंच पंकज घृतलहरे, सचिव तीरथ राम बंजारे,रोजगार सहायक राजेश ध्रुव, पंच उर्मिला बाई घृतलहरे , आँगबाड़ी कार्यकर्ता अहिल्या बाई टंडन, शान्ति बाई बंजारे, युवा नेता मनीष रात्रे एवं ग्रामीणों में महेतरू घृतलहरे ,रामदास बंजारे सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही ।ग्राम पंचायत डोंगरा में सरपंच ताराचंद वर्मा ,सचिव देवनारायण वर्मा, रोजगार सहायक किशन कुमार चेलक, पंचगणो में माया धनकुमार औधेलिया,प्रहलाद वर्मा, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष धनकुमार औधेलिया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।।इसी प्रकार ग्राम पंचायत अमलीडीह में सरपंच श्रीमती रानी यादव, सचिव रमेश साहू, रोजगार सहायक श्याम लाल यादव ,आँगबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।