Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एसआईएचएम की ओर से मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

1 min read
Celebrated World Tourism Day

बलांगीर। बलांगीर इंस्टिच्युट आॅफ होटल मैनेजमेंट की ओर से विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सचेतनता रैली निकाली गई। स्थानीय बीजू पटनायक शिशु उद्यान से निकली इस रैली में संंस्थान के अध्यक्ष, अध्यापक, अध्यापिका, विद्यार्थी एवं कर्मचारियों ने शामिल होकर नगर परिक्रमा की एवं पर्यटन दिवस की वार्त्ता का प्रचार किया। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधीश अरविंद डाकुआ ने हरि झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ किया।

Celebrated World Tourism Day

यह रैली नगर परिक्रमा के बाद आरटीओ चौक तक पहुंची। इसके बाद कॉलेज में पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन, क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बलांगीर डीएफओ समीर शतपथी ने इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अध्यक्ष सुरेश कुमार एकनाथ, अध्यापक धीरेन्द्र टीयू, ममता कुमारी प्रधान, कल्पना जेना, कर्मचारी दिनेश, संजीव, वेणुधर, चिन्मयी, दुखीश्याम, रविकुमार आदि सहित डिप्लोमा एवं डिग्री के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इसे सफल बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *