माता शबरी का जन्मोत्सव पर दान सिंह निषाद, डीआर निषाद और मीना निषाद सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मना
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी के भक्ति में लीन रहकर श्रद्धा ,भक्ति और सब्र(धैर्य) का शिक्षा देते हुए सिद्ध साध्वी (तपस्विनी)के रूप में अपना पूरा जीवन व्यतीत कर भक्ति मार्ग को प्रसस्त करने वाली परम् श्रध्देय माता शबरी का जन्मोत्सव उनके तपोभूमि शिवरीनारायण धार्मिक नगरी में 14 मार्च को प्रथम बार केवट/निषाद समाज के शिवरीनारायण महिला समिति, रायपुर महानगर महिला इकाई एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रमुख सलाहकार श्री शांति कैवर्त, वरिष्ठ पत्रकार एवं कार्यक्रम प्रमुख सलाहकार गोलू (राजीव)कैवर्त, समाज सेवी बलराम कैवर्त, युवा पत्रकार राजेश निषाद सहित समाज के वरिष्ठ समाजसेवियो के कुशल मार्गदर्शन एवं संयुक्त पहल पर भव्य कलश शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण होकर गरिमामय हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाए गए।
शिवरीनारायण सहित अन्य जिलों के सामाजिक पदाधिकारियों की बेहिसाब जनसैलाब उपस्थित रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दान सिंह निषाद प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद समाज केंद्रीय समिति कोहका भिलाई, अध्यक्षता श्री उदय राम कैवर्त वरिष्ठ समाजसेवी, विशिष्ट अतिथियों में गरियाबंद जिला से साधूराम निषाद,कुंजलाल निषाद, सदानंद निषाद, पीताम्बर निषाद, टेटकू राम निषाद, भीखम निषाद, निषाद, रेखराम निषाद, महासमुंद जिला से ढेलु राम निषाद मछुवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, निलसिंह निषाद, धमतरी जिला से कृष्ण कुमार निषाद,घरवासी निषाद, बालोद जिला से रामसेवक निषाद, रायपुर जिला से डी आर निषाद, अजय निषाद, गिरिराज निषाद, भईया राम निषाद, त्रिलोचन निषाद, मन्त राम निषाद,महिला इकाई में श्रीमती मीना निषाद, श्रीमती जयंती निषाद, श्रीमती ललिता पारकर, श्रीमती संगीता निषाद, श्रीमती रूखमणी निषाद, श्रीमती मनिका निषाद, श्रीमती किरण निषाद, श्रीमती कविता निषाद, श्रीमती गीता निषाद, श्रीमती अनीता निषाद, श्रीमती तिलेश्वरी निषाद, सुश्री सुमन निषाद, सुश्री पूर्णिमा निषाद,गीता निषाद, बलौदाबाजार कसडोल विधानसभा श्रीमती परमेश्वरी कैवर्त सरपंच ग्राम पंचायत बाजार भाटा, वरिष्ठ समाजसेवी गंगा राम कैवर्त,सरपंच प्रतिनिधि बलराम कैवर्त ,युवा मास्टर पत्रकार ध्रुव कैवर्त(वासु),मनीराम कैवर्त अमोदी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी गणों की उपस्थिति रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवरीनारायण महिला समिति से चंद्राणी कैवर्त, सरोज कैवर्त, नीलिमा कैवर्त, कमला कैवर्त, मेनका कैवर्त, पूनम कैवर्त, सीता कैवर्त, रत्ना कैवर्त, मनीषा कैवर्त, संजली कैवर्त, पूर्णिमा कैवर्त, यशोदा कैवर्त के अलावा युवाओं में विकास कैवर्त, अजय कैवर्त हीरा कैवर्त का भी सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दान सिंह निषाद ने कहा छत्तीसगढ़ निषाद समाज ने कहा कि प्रथम बार माता शबरी का जन्मोत्सव मनाने का सौभाग्य मिला जो आने वाला समय मे भी मनाए जाएंगे।माता शबरी का भव्य मंदिर बने इसके लिए समाज के सभी लोगों को सामने आना है और सभी को मंदिर निर्माण में सहयोग करने की आवश्यकता है।
समाज को संगठित होकर सभी सामाजिक कार्य करते रहने की बल पर जोर दिया।श्रीमती मीना निषाद ने कहा कि आज वर्तमान परिवेश में छत्तीसगढ़ निषाद समाज की महिलाएं आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ रही हैं एवं समाज के हर कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व कर रही हैं।समाज के बहुत ही सकारात्मक संदेश हैं।
कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रमुख सलाहकार गोलू (राजीव) कैवर्त, प्रमुख सलाहकार एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ शांति कुमार कैवर्त ने किये।आभार प्रकट सरंक्षक मनहरण लाल कैवर्त ने किया।