Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

माहाराजा अग्रसेनजी की 5144 वीं जयंती पर श्री माहाराजा अग्रसेन भवन में आयोजन

1 min read
  • Rajgangpur

माहाराजा अग्रसेनजी की 5144 वीं जयंती पर श्री माहाराजा अग्रसेन भवन में शनिवार शाम को 5 बजे पालन किया गया ।इस कोरोना के समय को देखते हुए सिर्फ उनकी पूजा अर्चना कर समाज मे पढ़ाई एव अन्य विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को समान्नित किया गयाl

वहां पर जितने भी सदस्य थे सबने बच्चों का हौसला बढ़ाया ओर भविस्य में ओर उन्नति करने की कामना की एवं अन्य सभी कार्यक्रमो को इस बार ना करके भगवान जल्द ही इस कोरोना से मुक्त करे इसकी प्रार्थना की गई।

मंच का संचालन मायुम के आशीष अग्रवाल ने किया कार्यक्रम में अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट से श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी, प्रदीप अग्रवाल, गोपाल सुल्तानिया, राजेश सुल्तानिया, दीपक अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल,मारवाड़ी महिला समिति से विभा अग्रवाल, रेणु मस्कारा,प्रतिभा संतोलिया, मीना अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच से अध्यक्ष कमल अग्रवाल, राजेश राजुका,अभिसेख तुलस्यान,अभिसेख राजुका, अम्बर गर्ग, रोहित जैन, आशीष मित्तल जागृति जुली अग्रवाल ,ऋतु अग्रवाल,वंदना अग्रवाल, सहर के राजकुमार अग्रवाल,दौलत राम अग्रवाल,कमल सीता अग्रवाल,देवकी मोदी, संदीप अग्रवाल व सतीश अग्रवाल इत्यादि लोग मौजूद थे |अंत मे अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने धन्यावाद ज्ञापन देकर सभा को समाप्त किया और सभी ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन कर सामाजिक दूरता का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *