Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केंद्रापड़ा – आपरेशन के बाद पेट में छोड़ा सुई-धागा

1 min read
Centerpad - needle-thread left in the abdomen after operation

पुन: आपरेशन कर सुई-धागा को बाहर निकाला
केंद्रापड़ा। odisha news-  केन्द्रापड़ा जिला मुख्य अस्पताल में लापरवाही की एक बड़ी घटना सामने आई हैं।  प्रसव के लिए आयी एक महिला का आॅपरेशन करने के बाद उसके पेट में ही सुई और धागा छोड़ देने की शिकायत की गई हैं।  हालांकि उक्त महिला को दर्द होने के बाद पुन: आॅपरेशन कर उसे बाहर निकाल दिया गया है।  डॉक्टर की इस लापरवाही पर महिला के परिवार के साथ आम लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है।

Centerpad - needle-thread left in the abdomen after operation

वहीं अस्पताल के सीडीएमओ ने मामले की जांच कर डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।  जानकारी के मुताबिक राजनगर थाना अन्तर्गत आली कुमारतंग गांव के गदाधर शर्मा की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद पिछले 14 जून को पूर्वाह्न 10 बजे केंद्रापड़ा जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती किया गया था।  आॅपरेशन से उन्होंने एक शिशु पुत्र को जन्म दिया।  इसके बाद मंगलवार को अस्पताल से उनको डीसचार्ज दी गई।  हालांकि जब वह महिला घर पहुंची तो उन्हें पुन: पेट में दर्द होने लगा।  ऐसे में मंगलवार रात में ही उन्हें पुन: अस्पताल लाया गया।  अस्पताल में उनका अल्ट्रासाउंड किया जाने के बाद पता चला कि पेट में सुई और धागा रह गया है।  इसके बाद उक्त महिला का पुन: आॅपरेशन कर पेट से सुई और धागा को निकाला गया है।  इस घटना के बाद महिला अंजना के पति गदाधर ने सीडीएमओ उर्मिला मिश्र से शिकायत की है।  सीडीएमओ ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और इसके बाद संपृक्त डाक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *