केंद्र की सरकार किसान हितैसी नहीं है: डॉ लक्ष्मी ध्रुव
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान अपने उद्बोधन में डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव जी ने कहां केंद्र की सरकार किसान हितेषी नहीं है।यदि किसानों के बारे में अगर उनकी सोच सही होती छत्तीसगढ़ सरकार को एथेनाल बनाने की अनुमति देती जिससे हमारे छत्तीसगढ़ के किसानों के द्वारा पैदावारी किया धान खराब नहीं होता। यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान हितैषी होती तो 15000 किसान आत्महत्या नहीं करते पूर्वर्ती शासनकाल में छत्तीसगढ़ के कई कृषकों ने कृषि करना छोड़ दिया था जो कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आई छत्तीसगढ़ के मुखिया ने किसानों का कर्जा माफ धान का बोनस देना प्रारंभ किया जिससे आज हमारे छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हैं ।
भाजपा की सरकार यदि किसान हितेषी होती तो उन्होंने वादा किया था 2०00 धान ₹270 बोनस एवं 300 रुपए बोनस इस पर भी यह मुकर गए ।
छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा किसानों की खुशहाली के लिए कोदो कुटकी दलहन तिलहन की पैदावार पर भी जोर दिया गया है मत्स्य पालन एवं लाख की खेती को भी हमारे प्रदेश में कृषि का दर्जा दिया गया है ताकि हमारे प्रदेश के किसान के पास पैसे की आवक बढ़े और हमारा छत्तीसगढ़ समृद्धि शाली छत्तीसगढ़ बने यह हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया सम्मानीय भूपेश बघेल जी की सोच छत्तीसगढ़ से गरीबी और भुखमरी दूर करने की एक सराहनीय सोच है और आज हमारा छत्तीसगढ़ समृद्धसाली छत्तीसगढ़ की ओर अग्रसर हो रहा है ‘ ।