Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ डी.एस.नागवंशी दुरस्थ वनांचल क्षेत्र के लगातार कर रहे हैं दौरा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी डी.एस.नागवंशी इन दिनों लगातार मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों में दौरा कर जनपद पंचायत के माध्यम से चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल में बसा कुल्हाडीघाट ग्राम पंचायत में पहुंचकर उन्होंने विशेष पिछडी कमार जनजाति के लिए जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पुरा करने का निर्देश भी दिया है।

सीईओ नागवंशी ने इस बारिश के मौसम में लोगो से अपील किया है कि अपने घर के आसपास साफ सफाई रखे साथ ही क्षेत्र में मौसमी बीमारियों को देखते हुए लोगों को सावधानी बतरने की अपील करते हुए ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया है कि ग्रामीणों को कही कोई दिक्कत न हो इसकी सूचना तत्काल जनपद को दिया जाये। इस मौके पर सरपंच धनमोतिन सोरी, पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी, ग्राम पंचायत के सचिव प्रेमलाल धुव्र एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।