Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

CG- बिना मास्क लगाएं व्यवसाय कर रहे 23 व्यवसायियों पर 2050 का जुर्माना

CG-2050 businessmen fined without masks, fined 2050

बिना मास्क लगाएं व्यवसाय कर रहे 23 व्यवसायियों पर 2050 रूपए का जुर्माना 
रायपुर, 27 मई 2020/ नगर निगम रायपुर के अंतगर्त जोन क्रमांक एक एवं जोन क्रमांक आठ, नगर निवेश विभाग की टीम ने बिना मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 23 व्यवसायों पर 2 हजार 50 रूपए का जुर्माना किया है। उल्लेखनीय है कि जोन स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने  वाले व्यवसायियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। साथ ही दल द्वारा व्यवसायिों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।

जोन क्रमांक एक के जोन कमिश्नर श्री दिनेश कोसरिया के नेतृत्व में जोन नगर निवेश के उपअभियंता श्री अक्षय भारद्वाज द्वारा गुढियारी के पहाडी चैक में 10 व्यवसायियों पर दुकान में बिना मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए व्यवसायरत पाए जाने पर प्रत्येक व्यवसायी के उपर पर 100 रूपए. इस तरह कुल 1000 रूपए का जुर्माना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी गई। इसी प्रकार जोन क्रमांक 8 के कमिश्नर श्री प्रवीण सिंह गहलोत के नेतृत्व में नगर निवेश उपअभियंता श्री अमित सरकार ने मोहबाबाजार क्षेत्र में 13 व्यवसायियों को बिना मास्क लगाये व्यवसायरत पाये जाने पर कुल 1050 रूपए का जुर्माना किया। जिला प्रशासन के आदेश पर यह जनस्वास्थ्य हितकारी अभियान लाॅकडाउन अवधि तक जोन स्तर पर निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *