Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

CG- बलरामपुर वनमंडल – वन मंडलाधिकारी को नाटिस, 4 निलंबित

CG-Balrampur Forest Division - District Magistrate gets notice, 4 suspended

मादा हाथी की मृत्यु : वनमंडलाधिकारी को कारण बताओ नाटिस

और चार अधिकारियों का निलम्बन आदेश जारी
रायपुर, 14 जून 2020/ राज्य शासन द्वारा सरगुजा वन वृत्त के अंतर्गत बलरामपुर वनमंडल के राजपुर रेंज के अतौरी में मादा हाथी के मृत्यु की जवाबदारी तय करते हुए भारतीय वन सेवा के अधिकारी वनमंडलाधिकारी श्री प्रणव मिश्रा, वन मण्डल बलरामपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, इनके अलावा वन विभाग के चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वन विभाग द्वारा वनमंडलाधिकारी श्री प्रणव मिश्रा को मादा हाथी की मृत्यु की सूचना समय पर नहीं देने और मानव हाथी द्वंद नियत्रंण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण कारण बताओ नाटिस जारी किया गया है। राजपुर रेंज के उप वन मण्डलाधिकारी श्री के.एस. खुुटिया, वन संरक्षक परिसर रक्षक अतौरी पश्चिम श्री भूपेन्द्र सिंह, वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी राजपुर श्री अनिल सिंह और उप वन क्षेत्रपाल श्री राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को कर्तव्यों में गंभीर चूक एवं लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *