CG- गर्मी में सूखा नदी में आई भयंकर बाढ़, बह गए 1 लाख तेंदूपत्ता गड्डी
1 min readछुरा के कुंडेरादादर का मामला
गरियाबंद- छुरा क्षेत्र की सुखा नदी में बाढ़ आ गई जिसमें 1लाख गड्डी तेंदूपत्ता बह गए,
छुरा इलाके में अतिवृष्टि से ऐसे हालात बने, 50 बोरे तेंदूपत्ता 3 किलोमीटर दूर बहने के बाद एनीकेट में मिले क्योंकि वे बोरों में बंद थे जिसे काफी मुश्किल से निकाला तो गया है मगर अब ज्यादातर तेंदूपत्ता भीग कर फूलने के कारण उपयोग लायक नहीं है तो वही 50,000 जो खुली गड्डी वाले तेंदूपत्ता थे, वे नही मिले, उनके बहाने से नुकसान हुआ है, वन अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग ठेकेदार को परिदान दे चुका था इसलिए ठेकेदार का हुआ है नुकसान वन विभाग का नहीं हम आपको बता दें कि गर्मी के इस मौसम में हुई बेमौसम अतिवृष्टि अत्यधिक बारिश के चलते ऐसे हालात बने हैं जिसमें नदी में भयंकर बाढ़ आई और बाढ़ में तेंदूपत्ता के बोरे और खुले तेंदूपत्ता बह गए।
10 साल पहले ऐसी ही एक घटना गरियाबंद पर जड़ा जड़ा गांव में भी हुई थी दरअसल तेंदूपत्ता की खरीदी गर्मी के मौसम में की जाती है और ऐसे सैकड़ों गांव है जहां तेंदूपत्ता नदी की रेत में खरीदा जाता है क्योंकि धूप की तेज गर्मी से रेत गर्म होती है जिससे तेंदूपत्ता दोनों तरफ से अच्छे से सूख जाता है मगर इस बे मौसम भारी बारिश के चलते ना सिर्फ तेंदूपत्ता जिला हुआ बल्कि बाढ़ में बह भी गया जिसमें 50000 तेंदूपत्ता का ठेकेदार को सीधा सीधा नुकसान हुआ वहीं बाकी 50000 तेंदूपत्ता गड्डियां भी कर आंशिक रूप से खराब हुई है।