Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

CGMSC को मिला नया नेतृत्व, अजय रोहरा बोले – दीपक महस्के के अनुभव से छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई दिशा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक महस्के से भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय रोहरा ने आज सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने, औषधि आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर अजय रोहरा ने दीपक महस्के को नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दीपक महस्के जैसे अनुभवी और समर्पित व्यक्तित्व का CGMSC जैसे महत्वपूर्ण संस्थान की कमान संभालना स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सकारात्मक संकेत है। उनका प्रशासनिक अनुभव, कुशल प्रबंधन और समाज के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण निश्चित रूप से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा।”

रोहरा ने आगे कहा कि CGMSC स्वास्थ्य क्षेत्र की रीढ़ है, जो राज्यभर में दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करती है। ऐसे में इसकी कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी, तीव्र और जनहितकारी बनाने की आवश्यकता है, जिसमें महस्के की भूमिका बेहद अहम होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि महस्के के नेतृत्व में CGMSC राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में एक मजबूत कड़ी साबित होगा