Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में भेजा गया चादर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मुस्लिम समाज के युवाओं ने जूलूस निकालकर देश में अमन शांति और खुशहाली की दुआ मांगी

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज रविवार को मुस्लिम समाज के युवाओं ने ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी मैनपुर द्वारा शाम चार बजे रजा मस्जिद से जूलूस निकालकर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह अजमेर शरीफ के लिए चादर भेजा , अजमेर शरीफ चादर भेजने से पहले मुस्लिम समाज के युवाओं ने नगर में जूलूस निकाली यह जूलूस रजा मस्जिद से बस स्टैण्ड, बाजार चौक, गांधी चौक, शिक्षक कालोनी, हरदीभाठा, हाईस्कूल , जनपद पंचायत , विश्राम गृह, बस स्टैण्ड होते हूए वापस रजा मस्जिद पहुची और प्रदेश व देश में खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।

इस मौके पर प्रमुख रूप से हाॅजी गफ्फु मेमन, अजहर मेमन, ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष अयान रजा, उपाध्यक्ष अतहर मेमन, अबरार मेमन, सोयेब रजा, मलिक रजा, अयान मेमन, कासिफ रजा, शेख फैजान,शेख फरहान,आवेश रजा, फरद्यीन खान, सोयेब खान, आवेश रजा, आमिर रजा, समीर खान, अमान
खान, शाहिल मेमन,अलतमस रजा, फैजान मेमन, फैसल मेमन, अमान मेमन, आसीम मेमन, आबिद मेमन, शाहिद खान, तारीक रजा, रईस रजा, फिरोज खान, मसूद भाई,इम्तियाज मेमन, हुसैन भाई, वहाब भाई, जुनैद भाई, जाहिद रजा, जाकिर रजा,
गोलू मेमन, जमाल खान, रब्बु भाई,सिकंदर मेमन, शेरू खान, अलताफ खान,मोहसीन खान, अयान मेमन , शेख मोईन, शेख उमेर, शेख जीशान,सहित बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे ।

एक नज़र इधर भी देखे...